22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा पहुंची प्रताप वीरगाथा यात्रा, चंद्रवीर महाराणा कुंभा अवार्ड से सम्मानित, महाराणा प्रताप के इतिहास व चित्रण को देख जोश से भर उठे लोग

कुंभा सर्किल स्थित कुंभा ट्रस्ट परिसर में शनिवार शाम महाराणा प्रताप की वीरगाथा यात्रा के पहुंचने पर किया स्वागत

2 min read
Google source verification
Pratap Heroic Saga Travel in bhilwara

Pratap Heroic Saga Travel in bhilwara

भीलवाड़ा।

कुंभा सर्किल स्थित कुंभा ट्रस्ट परिसर में शनिवार शाम 5 बजे महाराणा प्रताप की वीरगाथा यात्रा के पहुंचने पर महाराणा कुंभा ट्रस्ट द्वारा गोपाल चरणसिंह के सानिध्य में स्वागत किया गया। महामंत्री चतरसिंह मोटरास ने बताया कि कुंभा सर्किल पर सामाजिक समरसता, सर्वधर्म समभाव व महाराणा प्रताप के इतिहास का वर्णन व चित्रण भी दिखाया गया।

READ: राजस्थान के इस शहर में 200 सालों से चली आ रही है 'इंदर राजा' की पूजा की परंपरा, बारिश की आस में शोभायात्रा निकाल की पूजा अर्चना

चंद्रवीर सिंह राजावत को महाराणा कुंभा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट अध्यक्ष मेघसिंह, गजेंद्रसिंह, सज्जनसिंह खीची, बलवंतसिंह, नाराणसिंह, उम्मेदसिंह, हेमेंद्रसिंह व महेंद्र सिंह राठौड़ सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी व अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। वीरगाथा यात्रा गोगुंदा से 16 जून को प्रारंभ हुई, जो 2 जुलाई को कुंभलगढ़ पहुंचेगी। यह भारत की पहली संस्था है, जो महाराणा प्रताप स्मारक अभियान के तहत देश भर में महाराणा प्रताप की सौ प्रतिमाएं स्थापित करने का संकल्प लेकर कार्य कर रही है।

READ: आमजन तो क्या चोरों ने न्यायाधीश के आवास को भी बनाया निशाना, मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित आवास से चुराया कूलर


दोषियों को बीच चौराहा फांसी की देने को लेकर विहिप ने किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा. विश्व हिंदू परिषद ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना पर दोषियों को बीच चौराहा फांसी की देने को लेकर शनिवार शाम को सूचना केंद्र चौराहा पर प्रदर्शन किया गया। बजरंगदल जिला संयोजक चेतन माली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बच्ची के साथ बर्बरता करने वाले दोषिेयों को सरे राह फांसी देने नारे लगाने के साथ ही प्रदर्शन किया।

जिला प्रवक्ता विजय ओझा ने बताया कि आठ साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। यह बच्ची जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। प्रदर्शन के दौरान गणेश प्रजापत, सागर पांडे, ओमप्रकाश बूलिया, श्याम ओझा, बाबूलाल सेन, अखिलेश व रामलखन सहितविहिप व बजरंगदल के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।