28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 रुपए के सालाना प्रीमियम पर हादसे में मौत पर मिलेंगे दो लाख, अंग-भंग होने पर एक लाख

सरकार ने 12 रुपए सालाना प्रीमियम परदुर्घटना में मौत होने पर उसके आश्रितों को दो लाख रुपए तक का बीमा योजना शुरू की है

2 min read
Google source verification
Prime minister's security insurance scheme

Prime minister's security insurance scheme

भीलवाड़ा ।

सरकार ने 12 रुपए सालाना प्रीमियम पर 18 से 70 साल तक के व्यक्ति की दुर्घटना में मौत होने पर उसके आश्रितों को दो लाख रुपए तक का बीमा योजना शुरू की है। इसमें अंग-भंग होने पर एक लाख रुपए मिलेंगे। इसी तरह दूसरी पीएम ज्योति बीमा योजना है, जिसमें एक बार 330 रुपए का सालाना प्रीमियम पर 18 से 50 साल तक के व्यक्ति की नेच्यूरल मौत पर भी उसके आश्रितों को दो लाख रुपए तक का बीमा दिया जाएगा।

READ: सुनसान गली में अकेली देख बाइक सवारों ने किया कुछ ऐसा कि महिला के उड़े होश

सरकार ने गरीब तबके लोगों के लिए कम प्रीमियम की बीमा योजना शुरू की है। यह योजना खासकर गरीब लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। लीड बैंक अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद लढ्ढा ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी। इसका लाभ लेने के लिए 31 मई तक प्रीमियम राशि जमा कराना होगा।

READ: रात्रि जागरण से लौटते समय पुर ओवरब्रिज के पास ट्रैक्टर से टकराई कार, मासूम की मौत, आठ घायल


नेचुरल मौत पर दो लाख

सरकार ने दुर्घटना में मौत होने पर दी गई बीमा योजना के साथ नेच्यूरल मौत की बीमा योजना शुरू की है। इस योजना का नाम पीएम ज्योति बीमा योजना है। यह भी सामान्य एवं गरीब व्यक्ति के लिए है। इसमें भी एक बार 330 रुपए का सालाना प्रीमियम पर 18 से 50 साल तक के व्यक्ति की नेच्यूरल मौत पर भी उसके आश्रितों को दो लाख रुपए बीमा के दिए जाएंगे। दोनों योजनाएं खासकर गरीब व मध्यम श्रेणी के व्यक्ति के लिए है। इन दोनों की प्रीमियम राशि ३१ मई तक जमा कराने पर योजना का लाभ ले सकते है।

वृद्धा के रामनामी मादलिया काटे

सवाईपुर. बनकाखेड़ा में आयोजित महायज्ञ के समापन पर एक वृद्ध महिला के गले से भीड़ में मौका पाकर किसी ने रामनामी काट ली। खजीना निवासी भूरी देवी जाट पांडाल से खाना खाकर बाहर निकल रही थी कि गले पर देखा तो रामनामी नही थी। नीमच की रामकन्या व ललिता बाझड़ा को चोरी के आरोप में श्रद्धालुओं ने पकड़ कर सवाईपुर चौकी पुलिस के हवाले किया।