26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर मिलने के वादे के साथ विदा मेगा ट्रेड फेयर

राजस्थान पत्रिका का मेगा ट्रेड फेयर रविवार रात को जल्द फिर मिलने के वायदे के साथ विदा हुआ

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Rajasthan Patrika Mega Trade Fair in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

राजस्थान पत्रिका का मेगा ट्रेड फेयर रविवार रात को जल्द फिर मिलने के वायदे के साथ विदा हुआ

भीलवाड़ा।

दस दिन तक शहरी बाशिन्दों को खरीद, जायका एवं मनोरंजन के मोह पाशे से बांधे राजस्थान पत्रिका का मेगा ट्रेड फेयर रविवार रात को जल्द फिर मिलने के वायदे के साथ विदा हुआ। चित्रकूट धाम में ट्रेड फेयर के अंतिम दिन रविवार को यहां भारी भीड़ रही और लोगों ने मकर संक्रांति पर्व के बीच मेले का लुत्फ उठाया। दस दिवसीय ट्रेड फेयर के दौरान शहर के बाशिन्दों के साथ ही जिले के दूरदराज के हिस्सों से लोग यहां पहुंचे।

READ: पसंदीदा खरीद का अंतिम मौका, मेले में जुटती भीड़ से उत्सव का नजारा

इस बार यहां देश के विभिन्न कोनों सेआए व्यापारियों के पास उत्पादों की नई शृखंला थी। इनमें फर्नीचर, रेडीमेड गारमेंट, मणिहारी, आचार, मसाले, नमकीन, साड़ी, मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, खिलौनों व पुस्तकों के भंडार ने लोगों को खुब लुभाया। ऑटोमोबाइल्स, घर सज्जा, सजावटी सामान, मुरब्बें, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स, हैण्डलूम, आदि स्टालों पर भी नए ब्रॉड खास रहे। फूड जोन में मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुल्चे, चाऊमीन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढी कचोरी , छोले भटुरे, पिज्जा आदि खाने-पीने के लजीज व्यंजन थे।

READ: ढोल की थाप पर भंगड़ा व गिद्दा, गूंजे लोहड़ी के गीत

मेले के अंतिम दिन जमकर हुई खरीदारी
मेले के अंतिम दिन रविवार को छुट्टी का दिन होने से मेले में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रही। वहीं मकर संक्रांति का पर्व होने के कारण भी लोग मेले में पहुंचे। अंतिम दिन मेले में जमकर खरीदारी हुई। मेले में अंतिम दिन होने के कारण व्यापारियों ने भी ज्यादा से ज्यादा माल उपभोक्ताओं को बेचा।

बच्चों व युवाओं ने जमकर उठाया झूले चकरी का लुत्फ
मेले के बच्चों व युवाओं ने झूले, चकरी, बोटिंग व मिकी माउस का जमकर लुत्फ उठाया। मेले का अंतिम दिन होने से यहां बच्चों और युवाओं की भीड़ ज्यादा रही।