1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्तेदार ने नाबालिग के साथ खेत में किया बलात्कार, फिर अश्लील फोटो खींच वायरल करने की दी धमकी

आरोपी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठा कर खेत पर ले गया। जहां आरोपी रिश्तेदार ने बलात्कार कर पीड़िता के अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को घरवालों को इस वारदात के बारे में बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी।

2 min read
Google source verification
rape in rajasthan

रिश्तेदार ने नाबालिग के साथ खेत में किया बलात्कार, फिर अश्लील फोटो खींच वायरल करने की दी धमकी

शक्करगढ़/भीलवाड़ा
थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ उसी के रिश्तेदार द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शक्करगढ़ थाने में शनिवार देर रात्रि पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया।

एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दी है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके दूर का रिश्तेदार 26 मई को घर पर आया और उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठा कर खेत पर ले गया। जहां आरोपी रिश्तेदार ने बलात्कार कर पीड़िता के अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को घरवालों को इस वारदात के बारे में बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने हिम्मत करके मां को बताया। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता की मां ने शक्करगढ़ थाने में देर रात्रि मामला दर्ज कराया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यहां रिश्ते हुए तार-तार


दूसरी ओर कोटा के अन्ता में पारिवारिक रिश्तों को तार-तार करने वाला एक प्रकरण अन्ता थाने में शनिवार को दर्ज हुआ है। इसमें भाई ने बहन को हवस का शिकार बनाकर सारी सामाजिक मर्यादाएं तार-तार कर दी। इस सम्बन्ध में 26 वर्षीय विवाहित महिला ने अपने दो भाइयों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि विवाहिता के अनुसार नाबालिग अवस्था से ही एक भाई ने उससे बलात्कार करना शुरू कर दिया। इस बीच दूसरे भाई ने इसका विरोध करने के बजाए बड़े भाई की मदद की और बलात्कार के दौरान उसकी निगरानी शुरू कर दी। दोनों भाई यह बात किसी को बताने पर उसका गला काटने की धमकी देते रहे। इस बीच उसकी शादी हो गई तथा उसके एक पुत्र हो गया, लेकिन इसके बाद भी भाई उससे बलात्कार करता रहा। तीन माह पूर्व भी उसके साथ भाई ने बलात्कार किया। उसकी पहली शादी टूटने के बाद मां ने उसकी दूसरी शादी कर दी। इस बीच दूसरा भाई उसे रामगंजमंडी में कार्यरत आरोपित भाई के साथ रहने के लिए धमकाता रहा। थानाधिकारी रूपसिंह ने बताया कि प्र्रकरण दर्ज होते ही युवती का मेडिकल मुआयना करा लिया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक जिनेन्द्र जैन करेंगे।

मां एवं पुत्र को मारने की धमकी दी
रिपोर्ट में महिला ने बताया कि मां द्वारा बलात्कार का विरोध करने पर दोनों भाइयों ने मां को भी जान से मारने की धमकी दी। साथ ही, उसके तीसरे भाई से मारपीट शुरू कर दी। उसका सात वर्षीय पुत्र भी रामगंजमंडी में कार्यरत आरोपित भाई के पास है। बात नहीं मानने पर मां व उसके पुत्र को मारने की धमकी देते रहे। उल्लेखनीय है कि फरियादी महिला की मां ने दो शादियां की थी। इनमें पहले पति के तीन पुत्रों को लेकर वह दूसरे पति के पास आ गई, वहीं दूसरे पति से पैदा हुई महिला पीडि़त है। प्रतीकात्मक तस्वीर

यह खबरें भी पढ़ें..

रिकार्ड तोड़ रही गर्मी, बरस रहे 'अंगारे', पिछले साल से दो डिग्री बढ़ गया तापमान

लेह में खाई में गिरा ट्रक, भीलवाड़ा के 9 जनों की मौत, एक माह पहले ही जम्मू-कश्मीर गया था परिवार

बीमारी का इलाज कराने की बजाए गरीब पिता ने बेटे को पढ़ाया, बेटे ने पहले अटेम्प्ट में ही किया NEET क्लियर