
गुरलां स्थित रणजीत सागर तालाब में दुर्लभ प्रजाति के विदेशी ग्रेट क्रेस्टेड ग्रिब नाम के पक्षी के मिलने से यहां के ग्रामीणों व पक्षी प्रेेेमियों में हर्ष की लहर है।

भीलवाड़ा राजसमंद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे गुरलां में भीलवाड़ा से आई पक्षी विशेषज्ञों टीम के द्वारा किए गए पक्षी अवलोकन के दौरान इसकी जानकारी दी।

गुरलां सरपंच सुमन जीनगर ने बताया कि सोमवार को भीलवाड़ा से आई विशेषज्ञों की टीम ने गुरलां स्थित रणजीत सागर तालाब का अवलोकन किया। इस टीम में जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश नवहाल एवं तकनीकी समिति के अध्यक्ष एवं पक्षी विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल त्रिपाठी ने मिलकर रणजीत सागर तालाब का अवलोकन किया।

इस दौरान यहां सैकड़ों प्रजातियों के विदेशी पक्षियों की बहुतायतता मिली। जिसमे पेलीकन्स , नॉर्दन शॉवलर, कॉमन टील , पिन्टेल पोचार्ड, कूट, किंगफिशर आदि पक्षियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। साथ ही राजस्थान में सामान्यतया कम देखे जाने वाले ग्रेट क्रेस्टेड ग्रीब प्रजाति के 8 पक्षी भी गुरलां तालाब पर चिन्हित किए गए।

गुरलां तालाब पर इस दुर्लभ ग्रेट क्रेस्टेड ग्रीब पक्षी के मिलने पर पक्षी विशेषज्ञों में खुशी का माहौल हैं ।