31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे की आड़ में रेव पार्टी: फार्म हाउस पर दबिश, दो युवतियां समेत 14 पकड़े

Bhilwara News : सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात सुवाणा के निकट फार्म हाउस पर दबिश देकर रेव पार्टी पकड़ी। यहां दिल्ली की दो युवतियां समेत 14 जनों को पकड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification

भीलवाड़ा। सदर थाना पुलिस ने गुरुवार रात सुवाणा के निकट फार्म हाउस पर दबिश देकर रेव पार्टी पकड़ी। यहां दिल्ली की दो युवतियां समेत 14 जनों को पकड़ा। इनमें पांच बालिग, सात नाबालिग और दो युवतियां शामिल है। फार्म हाउस से शराब व बीयर की बोतलों के साथ ही पुलिस ने ई-सिगरेट, हुक्का, तम्बाकू, चिलम सामग्री जब्त की।

सदर थाना प्रभारी कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सेठी फार्म हाउस पर जन्मदिन की आड़ में रेव पार्टी चल रही है। पुलिस ने फार्म हाउस की घेराबंदी करके दबिश दी। पुलिस को देखकर मौजूद लोग दंग रह गए। यहां पर दिल्ली की दो युवतियां भी मिली।

पुलिस ने मौके से भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर निवासी गौरव जेठानी, विश्वास कृपलानी, आशीष कृपलानी सिंधुनगर निवासी दक्ष कलवानी व निखिल सिंधी को गिरफ्तार किया। यहां से शराब की बोतल, ई-सिगरेट, हुक्का, चिलम बरामद की। तीन कार को भी जब्त की।

यह भी पढ़ें : जयपुर की एक होटल में हो रहा था ‘गंदा काम’, अचानक आ धमकी पुलिस; नशे में धुत 50 लड़के-लड़की गिरफ्तार