6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Price Hike: सोना-चांदी के भावों में तेजी, सर्राफा बाजार में मची खलबली, डेढ़ लाख पार जा सकता है सोना, 50% तक बढ़ेगी कीमतें?

Record Broken Price Hike: सोना और चांदी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है जो अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है।

2 min read
Google source verification
Gold and Silver Prices Tremendous Rise Silver made a New Record You Shocked know New Rate
Play video

फाइल फोटो पत्रिका

Gold-Silver Price: सोना और चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों धातुएं रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं और इनके भाव अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में 50% और उछाल संभव है।

ज्वैलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नवरत्न मल संचेती ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना 78,500 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 27 सितंबर 2025 को इसके दाम 1,17,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। वहीं, चांदी 88,000 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 1,46,500 रुपए प्रति किलो हो गई।

नकद खरीद महंगी, चेक में सस्ता

सर्राफा बाजार में शनिवार को हालात यह थे कि नकद में सोना-चांदी खरीदना महंगा पड़ा। नकद लेन-देन में सोना 500 से 600 रुपए तक महंगा बिक रहा था, जबकि चेक में यह सस्ता मिल रहा था। कारोबारियों के अनुसार लगातार बढ़ते भावों के चलते व्यापारी सोना-चांदी को बाजार से सीमित कर रहे हैं।

एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार इस साल तक सोना 5000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से यह भारत में लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम बैठेगा। त्योहारी सीजन, सुरक्षित निवेश और औद्योगिक मांग के कारण चांदी के 1.5 लाख रुपए प्रति किलो तक जाने की संभावना है।

इस साल रेकॉर्ड तेजी

  • सोना: 1 जनवरी 2025 से 27 सितंबर 2025 तक 24 कैरेट सोना करीब 39 हजार रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ। यानी लगभग 50 प्रतिशत की तेजी।
  • चांदी: इसी अवधि में चांदी में 66 प्रतिशत तक उछाल आया। यानी चांदी अब तक 58 हजार रुपए प्रति किलो बढ़ चुकी है।

क्यों भाग रहे हैं दाम

दुनिया के बड़े केंद्रीय बैंक लगातार सोने की खरीद कर रहे हैं। जियो-पॉलिटिकल तनाव और आर्थिक अनिश्चितता निवेशकों को सोना-चांदी की ओर खींच रही है। ट्रंप सरकार के टैरिफ फैसले ने भी वैश्विक बाजार में दबाव बढ़ाया है। क्रिप्टो बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के चलते निवेशक सोना-चांदी में सुरक्षित निवेश कर रहे हैं।

सोना-चांदी का सफर

31 दिसंबर 2024 : सोना – ₹78,500/10 ग्राम | चांदी – ₹88,000/किलो
27 सितंबर 2025 : सोना – ₹1,17,500/10 ग्राम | चांदी – ₹1,46,500/किलो
अनुमानित 2026 : सोना – ₹1,55,000/10 ग्राम | चांदी – ₹1,50,000/किलो