
फाइल फोटो पत्रिका
Gold-Silver Price: सोना और चांदी की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों धातुएं रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं और इनके भाव अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में 50% और उछाल संभव है।
ज्वैलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष नवरत्न मल संचेती ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना 78,500 रुपए प्रति 10 ग्राम था। 27 सितंबर 2025 को इसके दाम 1,17,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। वहीं, चांदी 88,000 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 1,46,500 रुपए प्रति किलो हो गई।
सर्राफा बाजार में शनिवार को हालात यह थे कि नकद में सोना-चांदी खरीदना महंगा पड़ा। नकद लेन-देन में सोना 500 से 600 रुपए तक महंगा बिक रहा था, जबकि चेक में यह सस्ता मिल रहा था। कारोबारियों के अनुसार लगातार बढ़ते भावों के चलते व्यापारी सोना-चांदी को बाजार से सीमित कर रहे हैं।
एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार इस साल तक सोना 5000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से यह भारत में लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम बैठेगा। त्योहारी सीजन, सुरक्षित निवेश और औद्योगिक मांग के कारण चांदी के 1.5 लाख रुपए प्रति किलो तक जाने की संभावना है।
दुनिया के बड़े केंद्रीय बैंक लगातार सोने की खरीद कर रहे हैं। जियो-पॉलिटिकल तनाव और आर्थिक अनिश्चितता निवेशकों को सोना-चांदी की ओर खींच रही है। ट्रंप सरकार के टैरिफ फैसले ने भी वैश्विक बाजार में दबाव बढ़ाया है। क्रिप्टो बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के चलते निवेशक सोना-चांदी में सुरक्षित निवेश कर रहे हैं।
31 दिसंबर 2024 : सोना – ₹78,500/10 ग्राम | चांदी – ₹88,000/किलो
27 सितंबर 2025 : सोना – ₹1,17,500/10 ग्राम | चांदी – ₹1,46,500/किलो
अनुमानित 2026 : सोना – ₹1,55,000/10 ग्राम | चांदी – ₹1,50,000/किलो
Published on:
28 Sept 2025 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
