
Residential training teachers in bhilwara
भीलवाड़ा।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले की सरकारी स्कूलों में पहली से पांचवीं कक्षा को पढ़ाने वाले ब्लॉक स्तरीय शिक्षकों का छह दिवसीय दीनदयाल उपाध्याय आवासीय प्रशिक्षण शिविर पालड़ी रोड स्थित विद्या कॉलेज में सोमवार को शुरू हुआ।
पहले ही दिन प्रशिक्षणार्थी शिक्षक दोपहर तक आते रहे। जिससे बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति सुबह 8 बजे की बजाय सुबह 11 बजे तक दर्ज की गई। इसकी सूचना भी जिला व राज्य मुख्यालय को दोपहर 12.30 बजे तक भेजी गई। प्रशिक्षण लेने के लिए शिविर में सुवाणा ब्लॉक से 40-40 बैच के हिसाब से कुल 80 अंग्रेजी व गणित विषयाध्यापकों को बुलाया गया, जिसमें 79 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई। शिविर में अंग्रेजी व गणित विषय के प्रशिक्षण शिविर में सहाड़ा ब्लॉक की दो शिक्षिकाएं प्रशिक्षण लेने पहुंची। जबकि इन शिक्षकों को उसी ब्लॉक के आवासीय शिविर में प्रशिक्षण लेना है, जिस ब्लॉक की स्कूल में वह कार्यरत है।
शिविर प्रभारी सुंदरसिंह चुंडावत ने बताया कि शिक्षिका राजकुमारी सोमानी व लता नागौरी ने सहाड़ा से सुवाणा ब्लॉक में प्रशिक्षण लेने के लिए मेडिकल दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। जिनके आधार पर ब्लॉक परिवर्तित समिति ने ब्लॉक बदले है। आवासीय शिविर में किसी तरह का विवाद उत्पन्न न हो, इसके लिए आवास, प्रशिक्षण व भोजन कमेटियों का गठन किया गया। सह प्रभारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि प्रत्येक कमेटी के गठन में 5-5 प्रशिक्षणार्थियों को सदस्य बनाया गया है।
एबीवीपी कार्यकर्ता से मारपीट के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भीलवाड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्टे्रट पर प्रदर्शन कर संगठन कार्यकर्ता चेतन भाम्बी के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस सम्बंध में गृहमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। परिषद के प्रांत सहमंत्री गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि सुभाषनगर थाना पुलिस आरोपितों का साथ दे रही है। आरोपितों के खिलाफ दो दिन के भीतर कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन किया जाएगा।नगर मंत्री शंकरलाल गुर्जर, विजयपालसिंह राठौड़, विकास प्रजापत, मोहित माथुर, देवेन्द्रसिंह समेत कई लोग शामिल थे।
Published on:
29 May 2018 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
