
Women bank account holders complaint to CM in bhilwara
भीलवाड़ा।
ऋण घोटाले के बाद से बंद पड़े भीलवाड़ा महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में जिन खाताधारकों का पैसा फंसा हुआ है, वे परेशान हैं। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समक्ष भी सोमवार को दो महिलाओं ने उनके जमा पैसे दिलाने की गुहार लगाई। विजयसिंह पथिकनगर निवासी पुष्पा शर्मा ने सीएम को बताया कि नौ लाख की बैंक में एफडी परिपक्व हो चुकी है। अब बेटे की शादी करनी है। कमर का इलाज करवाना है। पैसों की जरूरत है। उसके पैसे दिलवाए जाए।
इसी तरह बापूनगर निवासी सविता अग्रवाल ने बताया कि उनके १५ लाख रुपए बैंक में जमा है, लेकिन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि घोटाला करने वालों का कुछ नहीं बिगड़ा और वे पैसों के लिए परेशान हो रहे हैं। गौरतलब है कि महिला बैंक में कई खाताधारकों की एफडी परिपक्व हो चुकी है, जिन्हें राशि नहीं मिल रही है। उन्होंने गत दिनों बैकिंग लोकपाल के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई थी।
READ: आश्चर्य! एक ही मकान में तीन दिन से लग रही है आग, कभी ये चीज तो कभी वो चीज अचानक से लगती है जलने, पूरा मोहल्ला दहशत में
शिकवें व शिकायतें रही
नगर परिषद के कुछ पार्षदों ने सभापति समदानी पर आरोप लगाते हुए सीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने सीएम ने उनकी बात सुनी, लेकिन मामले को दिखवाने का आश्वासन दिया। कुछ लोगों ने राजस्व शिविर के दौरान अधिकारियों का व्यवहार ठीक नहीं होने और काम नहीं होने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री की सचिव गायत्री राठौड़ ने उनकी शिकायत सुनी। धोबी समाज के कुछ लोगों ने लौटते वक्त मुख्यमंत्री के काफिले को रुकवा दिया और उनका स्वागत किया।
पत्तों से बनाया दोना
हेलीपेड स्थल पर पीने के पानी की कैन तो रखवा दी गई, लेकिन पीने के लिए कोई सुविधा नहीं की गई, एेसे में पुलिसकर्मियों ने पेड़ के पत्तों को दोना बनाते हुए पानी पिया।
Published on:
29 May 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
