30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति के फेर में असली काम भूले हम, ग्राम स्वराज दिवस में सरपंचों का सम्मान

सरकार की कोई भी योजना तभी सफल हो सकती है, जब सरपंच अपनी इच्छा शक्ति से काम करे

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhilwara news, Respect of Sarpanchs in Village Swaraj Day in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सरकार की कोई भी योजना तभी सफल हो सकती है, जब सरपंच अपनी इच्छा शक्ति से काम करे

भीलवाड़ा।

सरकार की कोई भी योजना तभी सफल हो सकती है, जब सरपंच अपनी इच्छा शक्ति से काम करे। इसके बिना अच्छी से अच्छी योजना भी सफल नहीं हो सकती है। क्योंकि आम जन को जाग्रत सरपंच कर सकते है। यह विचार भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडिय़ा ने शनिवार को जिला परिषद व प्रशासन की ओर से नगर परिषद सभागार में आयोजित ग्राम स्वराज दिवस समारोह में व्यक्त किए।

READ: बड़ी जीत : भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज को मिली मान्यता, हर साल तैयार होंगे सौ डॉक्टर

उन्होंने कहा कि हम राजनीति के चक्कर में धीरे-धीरे विकास का असली काम है, उसे भूलते जा रहे है। देश में कई योजनाएं चल रही है। इनका लाभ पात्र लोगों को मिलना चाहिए। पात्र लोग की पहचान सरपंच ही कर सकते है।माण्डलगढ़ विधायक विवेक धाकड़ ने कहा कि कोई भी व्यवस्था नहीं बदलती है, शब्द परिवर्तन होते है। हाथ उठाने से कचरे की समस्या का समाधान हीं होगा।

READ: देश की बेहतरीन इमारतों में से एक है भीलवाड़ा का नया मेडिकल कॉलेज भवन

व्यवस्था बदलने से काम चलेगा। जागृति फाउण्डेशन के अनिल त्रिपाठी ने ठोस कचरा पब्रन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा कि जिले को खुले से शौच मुक्त करने के बाद अब ठोस कचरा प्रबन्धन की शुरूआत करनी होगी। 54 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव भी आ गए है। समारोह को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशक देवेश देवल व डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र सिंह तोमर, जिला रसद विभाग के प्रर्वतन निरीक्षक आमेन्द्र मिश्रा, जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेन्द्रसिंह राठौड़ ने सम्बोधित किया।

समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत विभाग की सोभाग्य योजना, उजला योजना, उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। आवास योजना की स्वीकृति पत्र भी दिए गए। उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन के कागज दिए गए। समारोह तीन घंटे से भी अधिक समय से चलने से कई ग्रामीण सभागार से बाहर चले गए थे। कुछ महिलाएं अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर आई थी। जिनके बार-बार बिलखने से समारोह में व्यवधान आ रहा था।

प्रधानमंत्री आवास योजना में भीलवाड़ा आया सातवें स्थान पर
सीईओ राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भीलवाड़ा पहले स्थान पर था, लेकिन मस्टरोल जारी नहीं होने से भीलवाड़ा सातवें स्थान पर पहुंच गया है। देश मे भीलवाड़ा 72 वेa स्थान पर है। 15 हजार 381 आवास स्वीकृति किए गए है। इनमें से 8174 मकान पूर्ण हो गए है। समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, जहाजपुर प्रधान शिवजीराम मीणा, सरपंच संघ के अध्यक्ष दशरथ सिंह मंचासीन थे। ऋचा शर्मा ने पंडेर की कंजर कॉलोनी के बारे में जानकारी दी।