
आरोली टोल नाके से आगे रविवार शाम को खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में मोटरसाइकिल घुसने से दो श्रमिकों की मौत हो गई
बिजौलियां।
चित्तौडग़ढ़-कोटा राजमार्ग पर आरोली टोलनाके से आगे रविवार शाम को खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में मोटरसाइकिल घुसने से दो श्रमिकों की मौत हो गई। बिजौलियां थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार खेपरा झोपडि़या (मसूदा) निवासी दीवान मेवात (25) व लाडपुरा निवासी बबलू मेवाड़ा (22) बिजौलियां क्षेत्र में मजदूरी करके बाइक पर लाडपुरा जा रहे थे। आरोली टोलनाके के आगे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक घुस गई। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए राजमार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर बिजौलियां थाना पुलिस वहां पहुंच, क्षेत्राधिकार चित्तौडग़ढ़ जिले की बेंगू थाना पुलिस का होने से उनको बुलाया गया।
युवक ने जहर खाकर जान दी, दो पर उकसाने का आरोप
आसींद क्षेत्र के नया पडासोली में एक युवक ने रविवार को विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतक के भाई ने महिला समेत दो जनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला थाने में दर्ज कराया। इसमें शादी के लिए दबाव बनाकर रुपए एेंठने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार जगपुरा के गौतम माली ने मामला दर्ज कराया कि उसके भाई सागर (45) ने तड़के विषाक्त पदार्थ खा लिया। उसे आसींद अस्पताल लाए, जहां हालत नाजुक होने से जिला मुख्यालय रैफर कर दिया। सागर ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। रिपोर्ट में भाई ने आरोप लगाया कि सागर निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था। वहां लक्ष्मी देवी बलाई भी काम करती थी। दोनों में प्रेम सम्बंध हो गए। उसके बाद लक्ष्मी और रामप्रसाद शादी का दबाव कर सागर से एक लाख रुपए मांगने लगे। पैसे नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे थे। इससे सागर परेशान था। इससे क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया।
Published on:
07 Jan 2018 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
