
Road accident in bhilwara
दौलतगढ़/करेड़ा।
भीलवाड़ा रोड स्थित जाली चौराहे के निकट सोमवार दोपहर पिकअप चेचिस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला की कुचलने से मौत हो गई जबकि पति उछल कर दूर गिरने से घायल हो गया। सूचना पर दौलतगढ़ चौकी पुलिस वहां पहुंची।
चौकी प्रभारी नारायणसिंह ने बताया कि बलिया खेड़ा निवासी मोहन भाट पत्नी कैलाशी देवी के साथ बाइक पर भगवानपुरा से गांव लौट रहे थे। जाली चौराहे के निकट पीछे से तेज गति से आ रहे पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे उछल कर मोहन भाट दूर गिरा जबकि कैलाशी देवी पिकअप के नीचे आने से कुचलने से मौत हो गई। पिकअप चालक मौके से भाग गया। सूचना पर 108 एम्बुलेंस वहां पहुंची। घायल पति को अस्पताल पहुंचाया।
प्रौढ़ की संदिग्ध हालात में मौत
गुलाबपुरा. कस्बे में सोमवार को प्रौढ़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गुलाबपुरा थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार राममंदिर के निकट सुल्तान नामक व्यक्ति चलते-चलते गिर गया। राहगीरों ने उसे गुलाबपुरा अस्पताल पहुंचाया। वहां उसे मृत घोषित किया गया। उसकी जेब में मिले मोबाइल नम्बरों के आधार पर परिजनों का पता लगाया जा रहा है।
पोल से गिरकर दो लाइनमैन घायल
माण्डल. भदालीखेड़ा के निकट कोटा बायपास पर सोमवार को बिजली पोल पर काम कर रहे दो लाइनमैन गिरने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। इन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। चौकी दीवान प्यारचंद ने बताया कि करोली जिले के नान्दोली थाना क्षेत्र के भावरा निवासी राजवीर गुर्जर व महेश गुर्जर खम्भे पर काम कर रहे थे कि उधर से गुजरे डम्पर ने नीचे गिरे तारों को खींच लिया। इससे पोल गिर गया और दोनों लाइनमैन घायल हो गए।
Published on:
31 Jul 2018 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
