8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTE Admission 2024 : इंतजार खत्म, कल निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी, चयन के बाद 20 मई तक कर सकेंगे रिपोटिंग

RTE Admission 2024 : शिक्षा का अधिकार यानि आरटीई के तहत निजी स्कूलों में फ्री प्रवेश के लिए कल सोमवार 13 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। इससे पूर्व 1 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकली जाने वाली थी। पर अंतिम समय में परिवर्तन कर दिया गया था। पूरी जानकारी जानें।

less than 1 minute read
Google source verification
RTE Admission 2024 online Lottery Launched Tomorrow 13 May

आरटीई के तहत 13 मई को निकलेगी लॉटरी

RTE Admission 2024 : आरटीई के तहत निजी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए कल सोमवार 13 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकलेगी। शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि शुक्रवार को खत्म हो गई थी। अब इंतजार खत्म हुआ। 13 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। शिक्षा विभाग ने उम्र की गणना में संशोधन करते हुए आरटीआई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को 1 मई को एक और अवसर प्रदान किया है।

1 अप्रैल से उम्र की गणना

गत वर्ष आयु की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार की गई थी। इस साल 31 जुलाई 2024 कर दी गई थी। इस वजह से काफी लोग मायूस हो गए थे। 31 जुलाई 2024 आयु गणना से कई आवेदक वंचित रह गए थे। पर शिक्षा विभाग को जानकारी होने के बाद इसमें परिवर्तन कर आयु 1 अप्रैल 2024 की गई। आयु गणना में संशोधन से वंचित अभ्यर्थियों को आवेदन का एक मौका मिल गया। शुक्रवार को आवेदन का समय समाप्त हो गया। अब 13 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित होने वाले अभ्यर्थी 13 मई से 20 मई तक स्कूलों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। 24 मई तक दस्तावेज की जांच होगी। 30 मई तक दस्तावेज में संशोधन का समय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -

RTE Admission 2024 : खुशखबर, आयु गणना की बदली डेट, आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई हुई