
आरटीई के तहत 13 मई को निकलेगी लॉटरी
RTE Admission 2024 : आरटीई के तहत निजी स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में निशुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए कल सोमवार 13 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकलेगी। शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि शुक्रवार को खत्म हो गई थी। अब इंतजार खत्म हुआ। 13 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। शिक्षा विभाग ने उम्र की गणना में संशोधन करते हुए आरटीआई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को 1 मई को एक और अवसर प्रदान किया है।
गत वर्ष आयु की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार की गई थी। इस साल 31 जुलाई 2024 कर दी गई थी। इस वजह से काफी लोग मायूस हो गए थे। 31 जुलाई 2024 आयु गणना से कई आवेदक वंचित रह गए थे। पर शिक्षा विभाग को जानकारी होने के बाद इसमें परिवर्तन कर आयु 1 अप्रैल 2024 की गई। आयु गणना में संशोधन से वंचित अभ्यर्थियों को आवेदन का एक मौका मिल गया। शुक्रवार को आवेदन का समय समाप्त हो गया। अब 13 मई को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित होने वाले अभ्यर्थी 13 मई से 20 मई तक स्कूलों में ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। 24 मई तक दस्तावेज की जांच होगी। 30 मई तक दस्तावेज में संशोधन का समय दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -
Published on:
12 May 2024 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
