
मोबाइल पर गेम खेलने से डांटा तो फंदे पर झूल गई छात्रा
भीलवाड़ा।
शहर के गायत्रीनगर में शनिवार रात को छात्रा ने फंदे पर झूलकर जान दे दी। प्रतापनगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि परिजनों ने मोबाइल पर गेम खेलने पर छात्रा को डांट लगाई थी। इससे वह क्षुब्ध हो गई।
सहायक उपनिरीक्षक प्रभुसिंह के अनुसार अंजली (17) पुत्री सत्यदेव देराश्री प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह मोबाइल पर गेम खेल रही थी। इस बात को लेकर उसे डांट लगाई गई। इससे क्षुब्ध होकर अंजली ने कमरे में जाकर फंदे पर झूल गई। पता चलने पर निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
पिकअप की टक्क र से बाइक सवार की मौत
करेड़ा कस्बे के गंगापुरा चौराहे के निकट पिकअप की टक्कर से रविवार को मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। करेड़ा पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार संतोकपुरा माताजी का खेड़ा (शाहपुरा) निवासी महावीर (28) पुत्र मिश्रीलाल बंजारा व महावीर (33) पुत्र दल्ला बंजारा मोटरसाइकिल पर देवगढ़ की ओर जा रहे थे। गंगापुरा चौराहे के निकट सामने से आए पिकअप चालक ने चपेट में ले लिया। इससे महावीर पुत्र मिश्रीलाल बंजारा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एक अन्य घायल हो गया। उसे करेड़ा अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर भाग गया। सूचना पर करेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर थाने ले आई।
खल रही 108 की कमी
कुछ दिनों पूर्व कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत 108 एम्बुलेंस प्रसूता को भीलवाडा ले जाते समय माण्डल चौराहे पर हुए दुर्घटना के बाद से एम्बुलेंस नही है। इसके चलते 30 किलोमीटर दूर भगवानपुरा से 108 एम्बुलेंस को बुलाना पड़ रहा है। इससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समय पर एम्बुलेंस नहीं आने पर ग्रामीणों को किराए पर निजी वाहन ले जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
Published on:
08 Oct 2017 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
