
Scooter rider chains snatch away in bhilwara
भीलवाड़ा।
शहर के आजादनगर में शनिवार शाम को पार्क में घूमकर मंदिर जा रही महिला की पीछे से आया स्कूटर सवार चेन छीनकर भाग गया। लूट की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। प्रतापनगर थाना पुलिस ने लुटेरों की तलाश भी की, लेकिन वह हाथ नहीं आए।
जानकारी के अनुसार आजादनगर के बी सेक्टर निवासी हंसा चौधरी दो महिलाओं के साथ पार्क में घूमने गई। वहां से तीनों वापस मंदिर लौट रही थी। गौतम आश्रम के निकट पहले से दो युवक स्कूटर खड़ा कर बातचीत कर रहे थे। तीनों महिलाओं के आगे निकलते ही एक युवक स्कूटर स्टार्ट कर खड़ा रहा जबकि दूसरा भागकर हंसा के पास गया और पीछे से दो तोला वजनी सोने की चेन छीनकर भागने लगा। हंसा ने चेन पकड़ ली। टूटकर आधी चेन को लुटेरा ले गया जबकि आधी हंसा के हाथ में रह गई।
घटना से महिलाएं दहशत में आ गई। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए, लेकिन स्कूटर पर लुटेरे पलभर में आंखों से ओझल हो गए। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। महिलाओं ने बताया कि लुटेरों की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है। उन्होंने स्कूली डे्रस की तरह कपड़े पहने हुए थे।
बिजली आपूर्ति बंद, ग्रामीणों ने किया हंगामा
मांडलगढ़. उपखंड क्षेत्र की लाडपुरा ग्राम पंचायत में शनिवार रात 10 बजे विद्युत आपूर्ति बंद होने से खफा ग्रामीणों ने मांडलगढ़ 132 केवी ग्रिड पहुंच कर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से कहासुनी करते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर मामला शांत किया। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर डिस्कॉम के
कनिष्ठ अभियंता सतीश नसवारियां भी मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से बात की। हंगामे की सूचना डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों को दी गई। विगत कुछ दिनों से 132 केवी ग्रिड के कर्मचारियों की व्यवस्था निजी कंपनियों के हाथों में जाने के बाद चौकीदार के नाम पर सिर्फ एक व्यक्ति को लगा रखा है। इससे ग्रिड की सुरक्षा व्यवस्था भी सवाल उठ रहे हैं।
Published on:
30 Jun 2018 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
