29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बेटियां आधुनिक तकनीक से लैस ट्रेड में प्रशिक्षण लेकर बनेगी आत्मनिर्भर

सरकार पुर रोड पर 2 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण करा रही है

2 min read
Google source verification
Self daughters form of modern technology in bhilwara

Self daughters form of modern technology in bhilwara

पुर रोड।

सरकार पुर रोड पर 2 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला आईटीआई) का निर्माण करा रही है। यह सरकारी आईटीआई परिसर में ही बन रही है ताकि महिला आईटीआई में छात्राओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

READ: सभापति से विवाद पर आयुक्त की नई चाल: बड़े टेंडर नहीं लगे तो अब दो-दो लाख के काम कराने के प्रस्ताव

अभी महिला आईटीआई की 58 छात्राएं पुर रोड स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। जहां महिला आईटीआई के लिए मात्र दो कमरे उपलब्ध करा रखे है, जिनमें एक कमरे में 26 छात्राओं के लिए स्टेनोग्राफर तथा दूसरे कमरे में 32 छात्राओं के लिए सिलाई व इलेक्ट्रोनिक्स की कक्षा चलती है।

READ: OMG! शहर निकाला में कचरे का जुलूस, समस्याओं को लेकर आप कार्यकर्ता सड़कों पर


सार्वजनिक निर्माण विभाग ने निर्माण का वर्क ऑर्डर 17 फरवरी को पास किया मगर काम अप्रेल के अंतिम सप्ताह में शुरू हुआ। प्रथम चरण में भवन 16 दिसंबर तक बनकर तैयार होगा। भवन की नींव खुदाई चल रही है। वर्कशॉप, प्राचार्य तथा उप प्राचार्य कक्ष बनाया जाएगा। आधुनिक तकनीक से लैस महिला आईटीआई में स्विईंग टेक्नोलोजी, स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेट्रियल असिस्टेंड (हिंदी) व इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक ट्रेड स्वीकृत की गई है। साथ ही एससीवीटी द्वारा इनकी मान्यता होगी।

READ: मृत्युभोज खाकर लौट रही किशोरी को बाइक पर बैठाकर छेड़खानी, मुंह बंद कर किया दुष्कर्म का प्रयास, चिल्लाने पर भागा दरिंदा

जनवरी तक शिफ्ट होगा केंद्र
कुवाड़ा रोड पर संस्थान के भवन की झर्झर हालत के चलते सरकारी घोषणा के बाद पुर रोड स्थित आईटीआई परिसर में महिला आईटीआई भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कार्य स्वीकृति जारी नहीं करने से भवन निर्माण का कार्य दो साल से अधर झूल में ही लटका रहा। अब स्वयं का नया भवन बनकर तैयार होते ही केंद्र को जनवरी तक शिफ्ट कर दिया जाएगा।