
Started Medical College in bhilwara
भीलवाड़ा।
सांगानेर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में बुधवार को नियमित काम शुरू हुआ। मेडिकल कॉलेज शुरू होने के पहले दिन आने वाले स्टूडेंटस को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया एवं उनका डॉक्टर द्वारा मेडिकल चेकअप किया गया जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में डॉक्टर पवन बंसल एवं अन्य डॉक्टरों द्वारा उन्हें तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
प्रिंसिपल डॉ. राजेश पाठक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में एक से तीन अगस्त तक स्टूडेंट्स का मेडिकल होगा। इसके बाद नियमित रूप से क्लासेज शुरू हो जाएगी। पहले सत्र में सौ विद्यार्थियों को डॉक्टर बनाने की पढ़ाई शुरू होगी। काउंसलिंग के जरिए अभी तक 63 विद्यार्थियों का चयन हो सका है। अभी तक काउंसलिग में नौ अप्रवासी भारतीयों का भी चयन हुआ है। हाईकोर्ट के स्टे से शेष 37 विद्यार्थियों का चयन बाकी है।
हाईकोर्ट का स्थगन आने से एक अगस्त से मेडिकल की पढ़ाई की संभावनाओं को झटका लगा है। दूसरी तरफ फेकल्टी के साक्षात्कार भी अभी तक पूर्ण नहीं हुए है। फेकल्टी के साक्षात्कार तीसरी बार फिर शुरू होने है।अखिल भारतीय स्तर पर नीट की अंतिम काउंसलिंग भी शेष है। कॉलेज भवन का निर्माण कार्य राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम (आरएसआरडीसी) ने करवाया है।
सीएम करेगी लोकार्पण
नगर विकास न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने बताया कि कॉलेज परिसर में विजयराजे सिंधिया की प्रतिमा का लोकार्पण अगले माह मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेगी। कॉलेज परिसर में एकेडमिक ब्लाक मुख्य है। मेडिसन, गायनिक, ईएनटी, आर्थोपेडिक, पेट्रियार्ड, आई, न्यूरो, मानसिक, हिमेटोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, पैथोलोजी, डिसेक्शन हॉल, सर्जरी, रेडियोडाय ग्नोसिस,ब्लड बैंक,आई बैंक ब्लॉक समेत 23 ब्लॉक के निर्माण कार्य हुए है। इसी प्रकार हॉस्टल व स्टाफ आवास भी है।
Published on:
01 Aug 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
