19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खबर का असर: पहली खेप में पहुंची पहली से 8वीं तक की किताबों को नोडल केंद्रों पर भेजने का काम शुरू, 8वीं तक की किताबें दो चरणों में देंगे

पहली से 8वीं तक की किताबों को ग्राम पंचायत स्तर पर बने नोडल केंद्रों पर भेजने का काम शुरू हो गया है

2 min read
Google source verification
Starting the work of sending books to nodal centers in bhilwara

Starting the work of sending books to nodal centers in bhilwara

भीलवाड़ा।

पाठ्यपुस्तक मंडल के पालड़ी रोड स्थित पुस्तक वितरण केंद्र में पहली खेप में पहुंची पहली से 8वीं तक की किताबों को ग्राम पंचायत स्तर पर बने नोडल केंद्रों पर भेजने का काम शुरू हो गया है। किताबें पहुंचाने का पहला चरण 8 जून तक चलेगा तथा दूसरा चरण 9 से 23 जून तक चलेगा। किताबों का विद्यार्थियों में वितरण जुलाई में होगा।


राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की 5 लाख पुस्तकें अभी आना बाकी है। इन्हें नोडल केन्द्रों तक पहुंचाने और स्कूलों में बांटने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। हालांकि वितरण केंद्रों द्वारा पाठ्यपुस्तक मंडल को वर्ष 2018-19 के लिए आठवीें तक 8 लाख 77 हजार 8 सौ 78 पुस्तकों तथा कक्षा 9 से 12वीं तक 5 लाख पुस्तकों की डिमांड भेज दी गई थी।


गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में 28 मई को 'बैठक के इंतजार में धूल फांकती किताबे' नामक शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने जिले की सरकारी स्कूलों का दो चरणों में रूट चार्ट बनाकर वितरण केंद्र से पंचायत नोडल केंद्रों पर पाठ्यपुस्तकें भेजना शुरू कर दिया है। इधर, सोमवार को मांडलगढ़, बिजौलियां व जहाजपुर ब्लॉक में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें भिजवा दी गई।

इस प्रकार रहेगा रूट चार्ट
रूट चार्ट के अनुसार कक्षा 1 से 8 वीं तक की नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरण केंद्र से प्रथम चरण में मंगलवार को मांडल ब्लॉक के पंचायत नोडल केंद्रों पर बुधवार को आसींद, 1 जून को सहाड़ा, 2 को शाहपुरा, 4 को रायपुर , 5 को कोटड़ी, 6 को हुरड़ा, 7 को बनेड़ा, 8 को सुवाणा व भीलवाड़ा ब्लॉक के पंचायत नोडल केंद्रों को भेजी जाएगी। इसी प्रकार 9 से 23 जून तक आयोजित द्वितीय चरण में 9 जून को मांडलगढ़, 11 को बिजौलियां, 12 को जहाजपुर, 13 को मांडल, 14 को आसींद, 15 को सहाड़ा, 16 को शाहपुरा, 18 को रायपुर, 19 को कोटड़ी, 20 को हुरड़ा, 21 को बनेड़ा, 22 को सुवाणा व 23 जून को भीलवाड़ा ब्लॉक के पंचायत नोडल केंद्रों पर पहुंचाई जाएगी।


इन कक्षा की विषय पुस्तकें नहीं पहुंची
पाठ्यपुस्तक वितरण केंद्र पर कक्षा 1 एवं 2 की हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी में से एक भी विषय की किताब नहीं आई। तीसरी में अपना परिवेश विषय, चौथी में अंग्रेजी, 5वीं में हिंदी, छठी में सामाजिक, 7वीं में सामाजिक, 8वीं में सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी की किताब नहीं पहुंची। कक्षा 9 से 12वीं तक की एक भी किताब केंद्र पर वितरण के लिए नहीं पहुंची। इनमें 9वीं की 9 विषय, 10वीं की 9, 11वीं की वैकल्पिक के 40 विषय तथा 12वीं की अनिवार्य एवं वैकल्पिक 40 विषय की पुस्तकें शामिल है।

23 जून तक कर देंगे वितरण
कक्षा 1 से 8वीं के सभी विषय की पुस्तकें पंचायत नोडल केंद्रों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। 13 रूट चार्ट बनाकर दो चरणों में 23 जून तक वितरण कर देंगे। 9 से 12वीं कक्षाओं की पुस्तकें अभी और आने से इनके वितरण का अभी दिशा-निर्देश नहीं मिला है।
सतीशचंद्र शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक वितरण केंद्र भीलवाड़ा