
पांसल चौराहे के निकट सौ फीट बाइपास पर मकान के बाहर खड़ी वैन को ईटों पर टिका कर शुक्रवार रात चोर टायर खोल ले गए।
भीलवाड़ा।
पांसल चौराहे के निकट सौ फीट बाइपास पर मकान के बाहर खड़ी वैन को ईटों पर टिका कर शुक्रवार रात चोर टायर खोल ले गए। सुबह जाग होने पर इसका पता लगा। इस सम्बंध में रिपोर्ट प्रतापनगर थाने में दी गई।
READ: दो हजार पतंगों से मंदिर को सजाया, संकटमोचन को चढाया काजू बादाम का चोला
जानकारी के अनुसार शिवम ग्रीन पार्क कॉलोनी के सौ फीट रोड पर सुरेश कुमार सेन की वैन खड़ी हुई थी। इस दौरान देर रात कोई वाहन को ईंट पर टिका कर टायर खोल ले गया। सुबह इसका पता चला। दूसरे टायर के नट-बोल्ट खुले मिले। इस सम्बंध में रिपोर्ट प्रतापनगर थाने में दी गई।
बजरी दोहन से मना किया तो मारपीट की
माण्डल. अवैध बजरी दोहन के मामले में आधा दर्जन युवकों ने भूमि धारक पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आए अन्य युवकों के साथ भी हमलावरों ने मारपीट की। प्रार्थी की रिर्पाट पर शनिवार को माण्डल थाने में मामला दर्ज किया गया। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि सुरास ग्राम निवासी जितेन्द्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि कोठारी नदी के समीप उसकी 45 बीघा जमीन है।
जिस पर पुर थाना क्षेत्र के नारायणपुरा निवासी बन्ना लाल जाट, रामपाल जाट व रामदयाल जाट सहित दो अन्य युवक गुरूवार को उसकी जमीन से बजरी दोहन की बात की। लेकिन बजरी दोहन पर सरकार की ओर से रोक के कारण उक्त लोगों को मना कर दिया। इसके बावजूद आरोपी बजरी दोहन करने देने के लिए दबाव बनाने लगे। उक्त सभी आरोपी शनिवार को सुबह खेत पर आए व डरा धमका कर मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
13 Jan 2018 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
