29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृह मालिक परिवार सहित गया था बाहर, सूने मकान से एक लाख नकदी व लाखों के जेवर चुराए

गायत्रीनगर में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया

2 min read
Google source verification
Stole cash and jewels desert house in bhilwara

Stole cash and jewels desert house in bhilwara

भीलवाड़ा।

गायत्रीनगर में अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया। एक लाख रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के आभूषणों ले गए। घटना के समय गृह मालिक परिवार सहित अपने गांव गया था। लौटने पर चोरी का पता चला। उसने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

READ: खबर का असर: स्वच्छता प्लेट लगाने के नाम पर अब नहीं कटेगी जनता की जेब, काम रोका, संबंधित एनजीओ के खिलाफ जांच शुरू

पुलिस के अनुसार गायत्रीनगर के गोपाललाल नायक 8 जून को परिवार सहित अपने गांव बाकोलिया गया था। वह 9 जून को लौटा तो घर के ताले टूटे थे और सामान बिखरा मिला। अलमारी से करीब एक लाख रुपए नकद व तीन किलो चांदी के व चार तोला सोने के आभूषण गायब मिले। पुलिस ने गोपाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।

READ: जानिए दो साल तक के बच्चों को किस तरह की दें परवरिश, पुनर्वास एवं परामर्श मनोवैज्ञानिक ने दिए बच्चों को लालन पालन के टिप्स

आरोपित को भेजा जेल

भीलवाडा़. सोशल मीडिया पर गलत संदेश भेजकर धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित को सुभाषनगर थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया। सुभाषनगर थाना प्रभारी भजनलाल ने बताया कि गुलअली नगरी निवासी मोहम्मद सलीम की रिपोर्ट पर विजयसिंह पथिक नगर निवासी अशोक शर्मा को शनिवार को आईटी एक्ट व धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। रविवार को उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भिजवा दिया गया।

15 स्थाई वारंटियों को हवालात पहुंचाया

हमीरगढ़. मंगरोप. हमीरगढ़ पुलिस ने बीते 9 दिन में 15 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी भारत रावत के नेतृत्व में हमीरगढ़ थाने की तीन टीमों ने अलग-अलग मामलों में सालों से फरार स्थायी वारंटियों के निस्तारण में लगी हुई। अधिकांश मामलों में वारंटी 10 वर्ष से अधिक समय से फरार थे। शनिवार देर रात को थाना पुलिस ने बक्षु खटीक निवासी भगवानपुरा, शहजाद मंसूरी निवासी बुरानी (बेगूं), शम्भूदास निवासी झलकी (गंगरार को गिरफ्तार किया है।