
Strom and rain in bhilwara
भीलवाड़ा.
शहर में बुधवार शाम को मौसम ने पलटा खाया। तेज अंधड़ चलने के साथ आसमान में घनघोर घटाएं छा गई। अंधड़ के कारण कई स्थानों पर टिन-टप्पर उड़ गए तो पेड़ धाराशायी हो गए। धूलभरी आंधी चलने से लोगों को परेशानी हुई। मौसम में ठंड घुल गई। घण्टों बिजली गुल रही। उधर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूलभरी आंधी चली। कई जगह बूंदाबांदी भी हुई।
शहर में सुबह से भीषण गर्मी से लोग परेशान था। शाम छह बजे बाद मौसम पलटा और आसमान में बादल छा गए। एमएलवी कॉलेज के निकट सरस्वती सर्किल पर पेड़ और विद्युत पोल गिर गया। अंधड़ के कारण शहर की बिजली बंद कर दी गई। इससे घरों में खाना बना रही महिलाएं परेशान हो गई। धूलभरी आंधियां चलने से घरों के खिड़की-दरवाजे बंद कर दिए। उसके बाद भी घरों में धूल ही धूल हो गई। सांझ ढलने से पहले अंधेरा हो गया। आंधी चलने से धूल का गुब्बार के कारण सामने देखना मुश्किल हो गया। इसके चलते वाहन चालकों को मुश्किलें हुई। चालकों ने हैड लाइट जला ली ताकि सामने आ रहे वाहन चालक को पता चल जाए। करीब एक घण्टे तक आंधी चलती रही। इससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई। उधर,शाहपुरा, जहाजपुर, आकोला, गेंदलिया, बीगोद, बड़लियास, बनेड़ा, अरवड़ समेत कई ग्रामीण इलाकों में भी धूलभरी आंधी चली।
अधीक्षण अभियंता के बंगले का घेराव कर धरने पर
शहर के तिलकनगर सेक्टर दस में अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान लोग बुधवार शाम को बिफर गए। गुस्साए लोगों ने रात में डिस्कॉम के स्थानीय अधीक्षण अभियंता के बंगले का घेराव कर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता को मोहल्ले के लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। देर रात बिजली बहाल होने पर समझाइश के बाद लोग वहां से रवाना हुए। जानकारी के अनुसार रात दस बजे पूर्व पार्षद शिवराम खटीक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष जेल चौराहे के निकट अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता केएस सिसोदिया के घर के बाहर पहुंच गए। लोगों ने आरोप लगाया कि शाम होते ही तिलकनगर इलाके में बिजली बंद हो जाती है। आधी रात तक बिजली बहाल नहीं हो पाती। सिक्योर कम्पनी के कर्मचारियों को फोन किया जाता है तो ध्यान नहीं देते। ना ही डिस्कॉम के अभियंता ध्यान दे रहे है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीएसडी फस्ट की सहायक अभियंता ऋतु मीणा वहां पहुंची। अभियंता के वहां पहुंचते ही लोगों ने उनको जमकर खरी-खरी खोटी सुनाई। उसके बाद अधीक्षण अभियंता सिसोदिया से लोगों ने मुलाकात की। एसई ने कम्पनी के हैड अमित माथुर से बात कर तत्काल लाइन को ठीक करवा कर बिजली बहाल करवाने के आदेश दिए। इसके बाद लोग वहां से रवाना हुए।
Published on:
30 May 2018 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
