28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशीली मिठाई खिला बेटे का अपहरण कर मां को बनया बंधक और बार-बार करता रहा गंदा काम

प्रसाद में नशीला मिठाई खिलाकर पुत्र के साथ अपहरण करने और बंधक बना महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है

2 min read
Google source verification
Misdeeds from woman in bhilwara

Misdeeds from woman in bhilwara

जहाजपुर।

क्षेत्र की एक महिला को प्रसाद में नशीला मिठाई खिलाकर पुत्र के साथ अपहरण करने और बंधक बना महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। साढ़े नौ माह पूर्व हुई घटना का मामला बुधवार को जहाजपुर थाने में दर्ज कराया गया। अदालत के दखल से दर्ज मामले की पुलिस जांच कर रही है।

READ: प्रेम प्रसंग के चलते युवक की गला घोंट हत्या कर टावर पर लटकाया शव, चार जनों के खिलाफ दर्ज कराया मामला

पुलिस के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि 15 अगस्त 2017 को वह अपने दो वर्षीय बेटे के साथ घर में थी कि बूंदी जिले का बिशनपुरा निवासी उसका परिचित बलवीर मीणा आया। तब ससुराल वाले जन्माष्टमी पर मंदिर गए थे। बलवीर ने माताजी का प्रसाद बता उसे मिठाई खिलाई। इससे पीडि़ता बेहोश हो गई। आरोपित दो माह के पुत्र के साथ महिला का अपहरण कर ले गया। अगले दिन महिला ने खुद को किसी कमरे में बंद पाया।। निकट ही उसका पुत्र रो रहा था। आरोपित ने पुत्र को जान से मार देने की धमकी दी तो महिला डर गई।

READ: लड्डू गोपाल को 11 सौ किलो आम का भोग, पुष्पों से सुसज्जित नौका में कराया विहार

आरोपित ने धमका कर उससे दुष्कर्म किया। फिर बलवीर उस महिला को चित्तौडग़ढ़ ले गया। वहां भी कमरे में बंधक बना दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इस बीच परिजनों ने जहाजपुर थाने में मामला दर्ज कराया। परिजन चित्तौड़ पहुंचे और महिला को छुड़ाया।इस बीच लगातार आरोपित मुकदमा दर्ज कराने पर धमकी देता रहा। लेकिन परिजनों ने हिम्मत बंधाते हुए अदालत के शरण से अपहरण कर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।

दो सौ लीटर वाश नष्ट

पण्डेर.आबकारी टीम द्वारा करीब 200 लीटर वाश नष्ट की। सहायक जिला आबकारी अद्यिकारी नरेन्द्र कुमावत ने बताया कि बुद्यवार को जिला आबकारी अद्यिकारी भीलवाडा के निर्देश पर आबकारी टीम नेजवाहर नगर बस्ती, इटून्डा कन्जर कोलोनी व पीपलून्द कन्जर कोलोनी पर छापा मारकर मौके से प्राप्त 200 लीटर हथकठ शराब को नष्ट कराया। पण्डेर जवाहर नगर बस्ती में रोहितास सांसी के घर से 3 लीटर शराब जब्त की। आरोपी फरार हो गया । टीम में सहायक जिला आबकारी अद्यिकारी नरेन्द्र कुमावत,पहरा अद्यिकारी देवकरण, जहाजपुर पहरा अद्यिकारी पंकज सिंह , शाहपुरा अटल सिंह भाटी, मांडलगढ खुमान सिंह टीम में शामिल थे ।