27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेटवर्क के भंवरजाल में निवाला, सरकारी सिस्टम को कोसता मजबूर उपभोक्ता

उचित मूल्य की दुकानों पर लगाई गई पॉश मशीनें ही पॉज हो रही है

2 min read
Google source verification
Stuck bite network in bhilwara

Stuck bite network in bhilwara

भीलवाड़ा।

खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल लोगों को समय पर पूरा अनाज एवं अन्य सामग्री मिले, कालाबाजारी पर अंकुश के लिए जिला रसद विभाग ने भले ही डीलरों को पॉश मशीने थमा दी हो, लेकिन विभाग की यह तकनीक उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। उचित मूल्य की दुकानों पर लगाई गई पॉश मशीनें ही पॉज हो रही है। शहर के आजाद नगर में गुरुवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब उपभोक्ताओं का अनाज पॉश मशीन के नेटवर्क के भंवरजाल में फंसकर रह गया और बेचारा उपभोक्ता व्यवस्थाओं को कोसता हुआ मन मसोसकर खाली हाथ लौट आया।

READ: ट्रक में भर रखा था धागा जब हटाकर देखा तो पुलिस के उड़ गए होश, निकली 40 लाख की शराब

उपभोक्ताओं के पास पूरी सामग्री नहीं पहुंचने एवं राशन की कालाबाजारी के बढते मामले व इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बदलाव कर इस पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग के प्रदेश भर में पॉश मशीनों की व्यवस्था लागू की। इसके बाद से ही उपभोक्ताओं को इसे लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि विभागीय अधिकारियों की दौड़-भाग भी काफी बढ़ गई है। आए दिन मशीनों के नहीं चलने एवं अटक जाने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में लोगों को समय पर राशन सामग्री का वितरण नहीं हो रहा है।

READ: चुनाव लडऩे का जिलाध्यक्ष से कोई संबंध नहीं, मैं मांडल से ही लडूंगा


गांवों में तो और भी ज्यादा हालत खराब

जिले में कई गांवों, सूदूर क्षेत्रों व कई स्थानों पर सर्वर व नेटवर्क बंद होना आम बात है। एक गांव से दूसरे गांव तक पैदल रास्ता तय कर राशन सामग्री लेने डीलर के यहां पहुंचने पर उपभोक्ताओं को सर्व डाउन होने या नेटवर्क नहीं मिलने की समस्या सुनाकर निराश लौटाया जाता हैं। कई बार तो श्रमिक वर्ग के लोग अपनी मजदूरी छोड़कर भी राशन लेने जाते है और उन्हें दोनों तरफ से निराशा हाथ लगती है।