
Stuck bite network in bhilwara
भीलवाड़ा।
खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल लोगों को समय पर पूरा अनाज एवं अन्य सामग्री मिले, कालाबाजारी पर अंकुश के लिए जिला रसद विभाग ने भले ही डीलरों को पॉश मशीने थमा दी हो, लेकिन विभाग की यह तकनीक उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। उचित मूल्य की दुकानों पर लगाई गई पॉश मशीनें ही पॉज हो रही है। शहर के आजाद नगर में गुरुवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब उपभोक्ताओं का अनाज पॉश मशीन के नेटवर्क के भंवरजाल में फंसकर रह गया और बेचारा उपभोक्ता व्यवस्थाओं को कोसता हुआ मन मसोसकर खाली हाथ लौट आया।
उपभोक्ताओं के पास पूरी सामग्री नहीं पहुंचने एवं राशन की कालाबाजारी के बढते मामले व इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बदलाव कर इस पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग के प्रदेश भर में पॉश मशीनों की व्यवस्था लागू की। इसके बाद से ही उपभोक्ताओं को इसे लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि विभागीय अधिकारियों की दौड़-भाग भी काफी बढ़ गई है। आए दिन मशीनों के नहीं चलने एवं अटक जाने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसे में लोगों को समय पर राशन सामग्री का वितरण नहीं हो रहा है।
गांवों में तो और भी ज्यादा हालत खराब
जिले में कई गांवों, सूदूर क्षेत्रों व कई स्थानों पर सर्वर व नेटवर्क बंद होना आम बात है। एक गांव से दूसरे गांव तक पैदल रास्ता तय कर राशन सामग्री लेने डीलर के यहां पहुंचने पर उपभोक्ताओं को सर्व डाउन होने या नेटवर्क नहीं मिलने की समस्या सुनाकर निराश लौटाया जाता हैं। कई बार तो श्रमिक वर्ग के लोग अपनी मजदूरी छोड़कर भी राशन लेने जाते है और उन्हें दोनों तरफ से निराशा हाथ लगती है।
Published on:
10 May 2018 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
