26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दसवीं में थे 84 फीसदी अंक, 11वीं में ट्यूशन नहीं भेजा तो कर द‍िया फेल, मेधावी छात्रा डिप्रेशन का शिकार

केन्द्रीय विद्यालय की एक छात्रा को घर पर ट्यूशन नहीं भेजने पर दो शिक्षकों ने कम नम्बर देकर फेल कर दिया

2 min read
Google source verification
Student did not send tuition, then failed in bhilwara

Student did not send tuition, then failed in bhilwara

भीलवाड़ा।

केन्द्रीय विद्यालय की एक छात्रा को घर पर ट्यूशन नहीं भेजने पर दो शिक्षकों ने कम नम्बर देकर फेल कर दिया। छात्रा के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार करके जातिगत अपमानित भी किया। विद्यालय प्रिंसिपल व दो प्रध्यापकों के खिलाफ सुभाषनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

READ: कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला करने वाले को दो साल की सजा व तीन हजार जुर्माना


पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन निवासी ललिता मीणा ने मामला दर्ज कराया कि उसकी बेटी कोटा रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय में ११ वीं में पढ़़ती है। विद्यालय के भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक बृजेश बगरेवाल और रसायन शास्त्र की प्रध्यापक पूजा यादव नियम विरुद्ध बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाते थे। दोनों ने छात्रा को घर पर ट्यूशन आने का दबाव बनाया। छात्रा ट्यूशन नहीं गई। इस पर प्रथम टेस्ट में छात्रा व कई अन्य को फेल कर दिया गया। अद्र्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा में भी फेल कर दिया।

READ: कोटड़ी चारभुजा के सवा लाख लोगों के लिए बनेगी महाप्रसादी, तीन सौ हलवाइयों की टीम कर रही तैयार

हालांकि यह छात्रा दसवीं सीबीएसी बोर्ड परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक से पास हुई थी। कक्षा 7, 8 व 9 में भी ए ग्रेड लाई। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि प्रध्यापकों और प्रिंसिपल आरएस ढाकरिया ने स्कूल का शैक्षणिक वातावरण गंदा कर रखा है। पक्षपात पूर्ण तरीके से छात्र-छात्राओं से व्यवहार किया जाता है। परिवादी की पुत्री के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर जातिगत अपमानित किया।

इनका कहना है

आरोप निराधार है। सालभर पढ़ाई के बाद ही रिपोर्ट तैयार होती है। अभिभावक बच्ची के फेल होने पर आरोप लगा रहे हैं। अगर प्रध्यापकों ने ट्यूशन के लिए जोर दिया तो अभिभावकों को मुझसे शिकायत करनी चाहिए थी। उनकी कोई शिकायत नहीं मिली। छात्रा से भेदभाव पूर्ण व्यवहार नहीं किया गया है।

- आरएस ढाकरिया, प्रिंसिपल, केन्द्रीय विद्यालय, भीलवाड़ा