25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुनर की शाम  होगी ग्रांण्ड फिनाले के नाम

राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एज्युकेशन के समर कैम्प का समापन शुक्रवार शाम सात बजे

2 min read
Google source verification
Summer Camp Completion in bhilwara

Summer Camp Completion in bhilwara

भीलवाड़ा।

राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एज्युकेशन के समर कैम्प का समापन शुक्रवार शाम सात बजे नगर परिषद महाराणा प्रताप सभागार में ग्राण्डे फिनाले के साथ होगा। ये समर कैम्प श्री वर्धमान सीनियर सैकण्डरी स्कूल रोडवेज बस स्टैंड के समीप में 14 मई से 10 जून तक आयोजित किया गया।

READ: अगर सरकारी नौकरी या कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन में आवश्यक दस्तावेजों में जाति प्रमाण पत्र लगता है तो आपके लिए बड़े काम की है यह खबर

इसमें बड़ी संख्या में बच्चों व युवाओं ने विभिन्न 48 कोर्सों में रूचि दिखाई और विशेषज्ञों से बहुत कुछ सीखा। ग्राण्डे फिनाले में समर कैम्प के बेस्ट स्टूडेंट को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। यहां समारोह के दौरान प्रतिभागी रैम्पवॉक, मॉडलिंग, गिटार वादन, हिपहाप, वेस्टर्न, बालीवुड डांस के साथ विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति देंगे।

READ: लहूलुहान हालत में आई एक मां ने जब निकाली कलेजे की टीस तो सुनकर खड़े हो गए रोंगटे, ऐसे कलयुगी बहुु बेटे भगवान क‍िसी को ना दे

जिन बच्चों ने समर कैम्प में हिस्सा लिया है, वह अपने अभिभावकों के साथ हिस्सा ले सकेंगे। ग्राण्ड फिनाले में शुक्रवार शाम को नगर परिषद सभापति ललिता समदानी, एडीएम (प्रशासन) लालाराम गुगरवाल, एडीएम सिटी राजेन्द्र सिंह कविया, जिन्दल सॉ ग्रुप के लाइजन हैड राजेन्द्र गौड़ व श्री वर्धमान सीनियर सैकण्डरी स्कूल के राजकुमार पोखरना का आतिथ्य रहेगा।

READ: इस क्षेत्र में सरपंच के भाई की जमीन पर चल रहा ऐसा कारोबार जिसे देखते ही आपके पैरो तले खिसक जाऐंगी जमीन


तैयारी में बहा रहे पसीना
ग्राण्डे फिनाले को यादगार बनाने के लिए प्रतिभागी समर कैम्प में सीखने के बाद अब मंच पर अपने हुनर को दिखाने की कड़ी तैयारी कर रहे है। इसके लिए वो लगातार 11 जून से अभ्यास में पसीना बहा रहे है, उनकी मदद कोरियाग्राफर व संगीतज्ञ कर रहे है। प्रतिभागियों ने बतायाकि वे शुक्रवार शाम को होने वाले ग्राण्डे फिनाले को लेकर रोमांचित है।