
Summer camp in bhilwara
भीलवाड़ा।
आज के डिजिटल दौर में यदि आपको कंप्यूटर बेसिक का ज्ञान नहीं है या आप अपने कंप्यूटर ज्ञान को बढ़ाना चाहते है, तो आपको कंप्यूटर सीखने के लिए कहीं जाने की जरुरत नहीं । आज ही राजस्थान पत्रिका के पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) के समर कैम्प में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त कर सकते है। शास्त्री नगर बड़ला चौराहा के पास स्थित स्विफ्ट कॉलेज में आयोजित कैम्प के दौरान बेसिक कंप्यूटर सिखाया जा रहा है।
कंप्यूटर सीखने के बारे में स्विफ्ट कॉलेज निदेशक अर्पणा श्यामसुखा का कहना है कि कंप्यूटर में क्या सीखना आवश्यक है और क्या नहीं। निदेशक अपर्णा श्यामसुखा बताती है कि एक कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब में कई तरह के कार्य करने होते है। जिसकी सारी बेसिक जानकारी दे रहे है, ताकि युवाओं को जॉब करने में आसानी रहे। इस कोर्स में हिंदी-इंग्लिश में टाइपिंग, स्केनिंग, डाटा एंट्री व फोटो एडिटिंग आदि मुख्य रूप से सीखा रहे है। इसके साथ-साथ कंप्यूटर में टाइपिंग, एमएस ऑफिस, पैंट, फोटो शॉप और इंटरनेट पर काम करना सिखाया जा रहा है। जिंदल सॉ लिमिटेड के सहयोग से आयोजित पाई समर कैम्प में जहां 4८ से ज्यादा कोर्सेज का प्रशिक्षण कुशल विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। अभिभावक भी बच्चों को एक्सपर्ट बनाने के लिए पाई की कक्षाओं का सहारा ले रहे है।
इन कोर्सेज में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन
समर कैम्प में स्विफ्ट कॉलेज में इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स व नेहरू रोड स्थित वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में लोकिंग पोपिंग कोर्स शुरू हो रहे है। बुधवार को हिप होप, कन्टेम्परी डांस, बॉडी बिल्डिंग, वेब डिजाइनिंग व कम्प्यूटर हार्डवेयर, १ जून को एेरोबिक्स, सेल्फ मेकअप एंड साड़ी ड्रेपिंग व फन फूड तथा ५ जून को इंग्लिश ग्रामर कॉर्सेज की कक्षाएं शुरू होगी। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन । इधर, २१ से २८ मई के बीच शुरू हो चुके कोर्स पॉवर योगा, सिन्थे साइजर, पर्सनल्टी डवलपमेंट, पत्रकारिता, फोटोग्राफी, जुम्बा डांस, मल्टी क्यूसिन कुकिंग, आर्किटेक्चर डिजाइनिंग, ३डी प्रिंटिंग, बेसिक कंप्यूटर, टेली, ग्राफिक डिजाइनिंग, व केलीग्राफी, सिल्क थ्रेड ज्वैलरी, मेहंदी, फैशन डिजाइनिंग, स्पोकन इंग्लिश, हेयर एंड ब्यूटी केयर कोर्स, गिटार तथा ३डी ड्राईंग कोर्सेज में रजिस्ट्रेशन के लिए वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में सुबह 7 से 11 बजे तक व राजस्थान पत्रिका कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक अपना पंजीयन करवा सकते है। इन कोर्सों में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए सोमवार को वर्धमान स्कूल व राजस्थान पत्रिका के कार्यालय में युवाओं की भीड़ रही। अधिक जानकारी के लिए 79768-03959 तथा 94149-72700 पर संपर्क कर सकते है।
Published on:
29 May 2018 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
