7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समर कैम्प में इंग्लिश ग्रामर कोर्स कल से होगा शुरू

25से शुरू हुए कोर्सेज में भी करा सकते है रजिस्ट्रेशन

2 min read
Google source verification
Summer camp in bhilwara

Summer camp in bhilwara

भीलवाड़ा

राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) के समर कैम्प में फिटनेस फॉर फिमेल, पॉवर योग , सिन्थेसाइजर, पर्सनल्टी डवलपमेंट, पत्रकारिता, वैदिक मैथ्स, फोटोग्राफी, जुम्बा डांस, मल्टी क्यूसिन कुकिंग, आर्किटेक्चर डिजाइनिंग, 3डी प्रिंटिंग, बेसिक कंप्यूटर, टेली, ग्राफिक डिजाइनिंग व एनीमेशन, स्केचिंग, केलीग्राफी, सिल्क थ्रेड ज्वैलरी, मेहंदी व फैशन डिजाइनिंग, स्पोकन इंग्लिश तथा इंग्लिश ग्रामर कोर्स सहित हिप होप व कन्टेम्परी डांस का ज्ञान एक ही छत के नीचे मिल रहा है।

READ: स्कूल बनाने को मिली साढ़े सात बीघा जमीन पर लोगों ने बनाए मकान


जिंदल सॉ लिमिटेड के सहयोग से नेहरू रोड स्थित वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में पाई समर कैम्प में 48 से ज्यादा कोर्सेज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अभिभावक बच्चों को एक्सपर्ट बनाने के लिए पाई कक्षाओं का सहारा ले रहे है।

READ: हर चौराहे पर रुकी रोडवेज की नॉन स्टॉप बस, गुस्साए यात्री

ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन जारी

वर्धमान स्कूल में समर कैम्प में मंगलवार से इंग्लिश ग्रामर कोर्स शुरू होगा।25 मई से एक जून के बीच शुरू कोर्स हेयर एंड ब्यूटी केयर कोर्स, गिटार, ३डी ड्रॉइंग कोर्सेज, इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स, लोकिंग पोपिंग कोर्स, हिप-होप, कन्टेम्परी डांस, बॉडी बिल्डिंग, वेब डिजाइनिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर, एेरोबिक्स व सेल्फ मेकअप एंड साड़ी ड्रेपिंग सहित फन फूड कोर्सेज के ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन जारी है।

नेहरू रोड स्थित वर्धमान सीनियर सेकण्डरी स्कूल में सुबह 7से 11 बजे तक तथा पांसल चौराहा स्थित राजस्थान पत्रिका के कार्यालय में सुबह 11 से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

जय हिन्द एकेडमी ने रचा इतिहास
भीलवाड़ा . हाल ही में घोषित तृतीय शिक्षक भर्ती (रीट) परिणामों में जय हिन्द एकेडमी ने सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर अपना परचम फहराया है। एकेडमी के 77 विद्यार्थियों का अन्तिम रूप से चयन हो चुका है। संस्थान के निलय कौशिक, पीयूष दाधीच. ज्योति सोनी, आशीष सुवालका, शुभम सुखवाल, विनोद सिंह चारण, कोमल नागर, बाली बलाई, रेखा दरोगा, पुष्पा खटीक, मीना खटीक, अल्ताफ हसन, पूजा तिवाड़ी, हर्षवर्धन राठौड़, रतनलाल बैरवा, कैलाश मेघंवशी, गणपतसिंह चारण, चांदी धाकड़, अशोक कुमार, जयकुमार त्रिवेदी, शायरी कुमारी आदि का अध्यापक पद पर चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय जय हिन्द एकेडमी व निदेशक भूपेन्द्रसिंह चारण को दिया है।
द फस्र्ट रैंक से रीट प्रथम लेवल से 3 का चयन
भीलवाड़ा . द फस्र्ट रैंक शाहपुरा ब्रांच से रीट लेवल प्रथम से तीन अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इन तीनों का एक समारोह में सम्मान किया गया। चयन अभ्यर्थियों को मिठआई खिलाकर बधाई दी गई। डायरेक्टर संजय सेन ने बताया कि एलडीसी का बैच शुरू हो चुका है। शाहपुरा ब्रांच पर ही सैकण्ड ग्रेड का बैंच गुरुवार से दोपहर तीन बजे से प्रारम्भ होगा। 12 वी का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा।