5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोता ही निकला लुटेरा

robbery in house भीलवाड़ा जिले में भीमगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दिन दहाड़े हुई लाखों की लूट का सरगना पोता ही निकला। पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर पोते समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification
पोता ही निकला  लुटेरा

पोता ही निकला लुटेरा

भीलवाड़ा जिले में भीमगंज थाना क्षेत्र में बुधवार दिन दहाड़े हुई लाखों की लूट का सरगना पोता ही निकला। पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर पोते समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमलसिंह ने बताया कि शहर के तेजाजी चौक भंडारी के कुएं क्षेत्र निवासी नूर मोहम्मद मंसूरी (85) व उनकी पत्नी मेमुना बानू (82) ने भीमगंज थाना में बुधवार को रिपोर्ट दी। इसमें परिवादी नूर मोहम्मद ने बताया कि बुधवार दोपहर 12.20 बजे घर से चाय पीने सद्दीक की होटल बाहल्ला गया था। घर पर पत्नी ममूना बानो अकेली थी। दोपहर 12.40 बजे पुत्र ने मो हनीफ ने होटल पर आकर बताया कि तीन-चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और मम्मी का मुंह दबाकर अलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखी करीब सात से साढे आठ लाख की नगदी व सोने चांदी के जेवरात लूट लिए और भाग छूटे।

जोड़े तार से तार

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, मुखबिरों को टटोला। डीएसटी टीम की मदद ली। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्तियों का हुलिया सामने आया। इनकी पहचान पुख्ता होने पर टीम ने दबिश दी।

चारों आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान शास्त्रनगरी निवासी मोहम्मद आफताब (19) पुत्र अब्दुल लतीफ, आदिल खान (20) पुत्र मोहम्मद वकील व मोहम्मद रियाज (18) पुत्र अब्दुल हमीद तथा कारोई निवासी सूरज (21) पुत्र राजूलाल सालवी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि परिवादी के पोते ने ही लूट की वारदात रची और साथियों की मदद से उसे अंजाम दिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने शौक एवं मौज मस्ती के लिए वारदात करना कबूल किया। पूछताछ जारी है।

पुलिस की रही तत्परता

पुलिस कार्रवाई के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश कुमार जीवनानी, भीमगंज के एएसआई कैलाशचन्द्र अम्बालाल, ओमप्रकाश खटीक, ताराचन्द, सज्जनसिंह तथा कांस्टेबल मनिराम,बीरबल, दिनेश कुमार समेत उन्नीस सदस्यीय पुलिस टीम का सहयोग रहा।