28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत पर सोया था परिवार, अंधेरे में पड़ोसी की छत से लगाई घर में छलांग और कर गया ऐसा बुरा काम

थाना पुलिस की नाकामी से चोर गिरोह सक्रिय, मकान का ताला तोड़ नकदी समेत लाखों का माल समेट ले गए

2 min read
Google source verification
Thieves gang active in bhilwara

Thieves gang active in bhilwara

बीगोद।

थाना पुलिस की नाकामी से चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। गश्त व्यवस्था को धता बताकर चोर लगातार वारदात कर रहे और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। एक बार फिर गिरोह ने मंगलवार रात क्षेत्र के जोजवा गांव में घटना को अंजाम दिया। मकान का ताला तोड़ नकदी समेत लाखों का माल समेट ले गए। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रम से आए पड़ोसी को बंधक बनाकर उसे डराकर उसके सामने वारदात कर गए। इस सम्बंध में रिपोर्ट बीगोद थाने में दी गई।

थानाधिकारी प्रकाश मीणा ने बताया कि जोजवा गांव में रामेश्वरलाल शर्मा परिवार समेत छत सोए हुए थे। चोरों ने निकट के मकान की छत से रामेश्वरलाल के घर में प्रवेश किया। कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी पेटी व अंट लगाकर अलमारी खोल ली। उसमें रखे सोने की रामनामी, मांदलिया, नेकलेस, टॉप्स समेत तीन सौ ग्राम चांदी के गहने तथा ४२ हजार रुपए की नकदी ले गए। इससे पहले चोरों ने खटवाड़ा में भी तीन मकानों में चोरी का प्रयास किया। जाग होने से बेड़च नदी की तरफ भाग कर जोजवा पहुंच गए।


पड़ोसी लौटा तो बंधक बना कोने में खड़ा किया

वारदात के समय पड़ोसी हीरालाल शर्मा धार्मिक कार्यक्रम से घर लौट आया। चोर खटपट की आवाज सुनकर सतर्क हो गए। उन्होंने घर में घुसते ही हीरालाल को बंधक बना लिया। यह देखकर वह डर गया। उसे एक कोने में खड़ा कर दिया गया। हीरालाल ने बताया कि चोरों की संख्या पांच से छह थी। उन्होंने चेहरे पर कुछ पोत रखा था, ताकि उनका चेहरा पहचाना नहीं जा सकें। चोरों के भागने के बाद उसने गांव में हंगामा मचाया। इसकी सूचना बीगोद थाना पुलिस को दी गई।

पहनने के कपड़े भी नहीं छोड़ते
यह गिरोह घटना के दौरान पेटी व अलमारी में मिले नए कपड़ों को भी अपने साथ ले जाता है। गत एक माह में हुई चार चोरी की घटनाओं में चोरो ने सोने-चांदी के आभूषण के साथ कपड़े भी चुराए।