scriptडॉ. रामेश्वर सिंह होंगे भीलवाड़ा के नए एसपी तो हर्ष रत्नू होंगे एएसपी | Transfer of IPS and RPS in bhilwara | Patrika News

डॉ. रामेश्वर सिंह होंगे भीलवाड़ा के नए एसपी तो हर्ष रत्नू होंगे एएसपी

locationभीलवाड़ाPublished: Jul 20, 2018 02:14:11 pm

Submitted by:

tej narayan

www.patrika.com/rajasthan-news

Transfer of IPS and RPS in bhilwara

Transfer of IPS and RPS in bhilwara

भीलवाड़ा।
राज्य सरकार के आदेश पर गुरुवार रात आईपीएस और आरपीएस के तबादले कर दिए गए। आदेश के तहत डॉ रामेश्वर सिंह नए जिला पुलिस अधीक्षक होंगे। जबकि निवर्तमान पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा का तबादला जोधपुर ट्रैफिक विभाग में हो गया।
READ: रेलवेे ट्रेक के निकट बैठ कर रही थी बहन का इंतजार, लोगों ने समझा कहीं आत्महत्या ना कर लें, गलतफहमी में लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

भीलवाड़ा के नए एसपी ड़ॉ. रामेश्वर सिंह 2014 -15 बैच के आईपीएस अधिकारी है और अभी तक जयपुर ग्रामीण मे पुलिस अधीक्षक थे। ये 51 वर्ष के है और शांत पुलिस अफ़सरों मे आपकी गिनती होती है। ये राजस्थान पुलिस सेवा में 1996 मे सलेक्ट हुए थे तथा 2014 मे इन्हें प्रमोट करके आईपीएस बनाए गए। इनका ज़्यादा समय जयपुर सिटी और ग्रामीण ही रहा है। डिप्टी एसपी रहते शाहपुरा , कोटपुतली और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी रामेश्वर सिंह जयपुर ग्रामीण , शहर और उसके आस पास ही पद स्थापित रहे हैं। मेवाड़ क्षेत्र में उनका पहला पोस्टिंग भीलवाड़ा में हुआ है।
READ: एटीएम कार्ड का उपयोग करने वालों के लिए खबर बड़े काम की, 30 हजार से पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा हो जाता है स्वत:

हर्ष रत्नू भीलवाड़ा शहर के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होंगे, जबकि निवर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन का तबादला उदयपुर हो गया है। रत्नू उदयपुर से आ रहे है। सात माह पूर्व ही जैन अलवर से भीलवाड़ा पदस्थापित हुए थे। एएसपी पारस जैन ने माण्डलगढ़ विधानसभा का उपचुनाव कराया था। चुनाव आयोग के नियम के तहत उपचुनाव कराने वाले अधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं रहने दिया जा सकता। इसके चलते पारस जैन का तबादला उदयपुर हुआ है। गौरतलब है कि जैन के सात माह के कार्यकाल के दौरान भीलवाड़ा में कानून व्यवस्था मजबूत रही। शहर में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहा। कोई अप्रिय हालात नहीं बने। वहीं कई बड़े अपराधिक वारदातों का भी खुलासा हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो