अमरगढ़।
क्षेत्र के खजूरी कस्बे में रविवार को 51 फीट लंबे व 401 किलो वजनी भव्य त्रिशूल व डमरू बनाकर शोभायात्रा निकाली गई। यह त्रिशूल सोमवार को जिले के प्रमुख तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव में चढाया जाएगा। शोभायात्रा का कस्बे में जगह—जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
READ: मोबाइल पर बात करते हुए पटरी पार कर रहा युवक ट्रेन से कटा
जानकारी के अनुसार कस्बे में 51 फीट लंबे व 401 किलो वजनी त्रिशूल व डमरू की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में लोग डीजे की धुन पर भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा का कस्बे में जगह—जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र सिंह, विजय पारीक, सहित कस्बे के समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
READ : द्वारिकाधीश मंदिर से 900 ग्राम के चांदी के दो मुकुट चोरी
यह त्रिशूल चेतनराम एवं मुकेश कुमार वैष्णव द्वारा बनवाया गया। जिसका निर्माण श्री चारभुजा इंजीनियरिंग के कैलाश लोहार द्वारा किया गया। यह त्रिशूल व डमरू सोमवार को तिलस्वा महादेव में शाम 5:15 बजे चढ़ाया जाएगा।