26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सब्जी भरी गाडि़यां लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे गुस्साए विक्रेता, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

रिटेलर होलसेल सब्जी विक्रेता अपनी गाडि़यां लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए व नारे लगाए

2 min read
Google source verification
Vegetable seller protested in bhilwara

Vegetable seller protested in bhilwara

भीलवाड़ा।

अजमेर चौराहा के आेवरब्रिज के नीचे सब्जी मंडी में आए दिन जाम को लेकर मंगलवार सुबह ट्रैफिक पुलिस ने दो पिकअप के नो पार्किंग के चालान बनाकर जब्त कर ली। गुस्साए रिटेलर होलसेल सब्जी विक्रेता अपनी गाडि़यां लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए व नारे लगाए। ज्ञापन भी दिया। करीब 5 घंटे की समझाइश के बाद पुलिया के नीचे जगह खाली रखने व एकतरफा यातायात की बात पर सब्जी विक्रेता माने और कलक्ट्रेट से गाडि़यां हटाई।

READ: खाखले से भरा ट्रक पलटने से वन-वे था मार्ग, कंटेनर-ट्रेलर भिड़ंत में चालक की मौत, खलासी घायल

जानकारी के अनुसार सब्जी विक्रेताओं ने सड़क के दोनों ओर बैठने व रिटेलर होलसेल सब्जी विक्रेता के गाडि़यों (पिकअप) को बीच रास्ते खड़ी कर सब्जियां खाली करने से जाम लग गया। कलक्ट्रेट से पुलिस लाइन जाने का रास्ता अवरूद्ध हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें खड़ी गाडि़यों को हटाने की कहा तो होलसेल सब्जी विक्रेता जिद पर अड़े रहे। इस पर टै्रफिक प्रभारी महावीरसिंह ने दो पिकअप का नो पार्र्किंग में चालान काट द‍िया तथा जब्त कर चौकी ले गए। इससे सब्‍जी विक्रेताओं में आक्रोश फैल गया। गुस्साए सब्जी विक्रेता सब्जी से भरी गाडिय़ां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। बिजली निगम ऑफिस की बाउंड्री के पास गाडिय़ां खड़ी कर कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया।

READ: सरकारी खरीद केन्द्र पर लगे गेहूं के ढेर, किसानों को रास आने लगा समर्थन मूल्य

इससे जाम लग गया। जाम खुलवाने ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सब्जी बेचने वाली महिलाएं कलक्ट्रेट के मुख्य गेट के बाहर बैठ गई। उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर सब्जी बेचने के लिए जगह की व्यवस्था की मांग की। होलसेल सब्जी विक्रेताओं का कहना था कि वे गांवों से पिकअप में सब्जियां लेकर सब्जी बेचने आते है। आेवरब्रिज के नीचे एक तरफ बैठने की व्यवस्था कर दी तो वे गाडिय़ां कैसे खड़ी करेंगे? समझाइश के बाद सब्जी विक्रेता मंडी पहुंचे।