7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दवा समझकर खाई जहरीली गोली, तीन मासमों की मां की मौत

बागूदार गांव में दवा समझ कर भूलवश तीन बच्चों की मां ने विषाक्त गोलियां खा ली। इससे उसकी महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो

2 min read
Google source verification
Woman's death eating poisonous medicine in bhilwara

Woman's death eating poisonous medicine in bhilwara

पारोली ।
क्षेत्र के बागूदार गांव में रविवार रात को दवा समझ कर भूलवश तीन बच्चों की मां ने विषाक्त गोलियां खा ली। इससे उसकी महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। तीन मासूम बच्चों के सिर से हमेशा के लिए मां का साया उठ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ:सवा लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौजूदगी में चारभुजानाथ के शिखरबंद मंंदिर पर स्‍वर्ण कलश स्‍थापित

सहायक उपनिरीक्षक महावीर प्रसाद ने बताया कि बागुदार गांव निवासी मिश्री लाल रैगर की पत्नी लक्ष्मी की रविवार को तबीयत खराब हो गई। इसके चलते लक्ष्मी ने घर में रखी जहरीली गोलियों का दवा जानकर सेवन कर लिया। इसके बाद लक्ष्मी की तबीयत ओर ज्यादा बिगड़ गई। लक्ष्मी को उसके परिजन रात में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार अल सुबह लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया।

READ: जिग्नेश मेवानी की सभा को रोकने की हरसंभव कोशिश, नहीं दी अनुमति, करेड़ा कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात


लक्ष्मी तीन बच्चों की मां थी। इनमें आठ साल की बेटी और उससे छोटे छह और चार साल के दो बेटे शामिल हैं। लक्ष्मी की मौत से इन तीन मासूम बच्चों के सिर से हमेशा के लिए मां का साया उठ गया। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया । घटना की रिपोर्ट मृतका के भाई एकलिंगपुरा निवासी धनराज पुत्र उदयलाल ने दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंदिर का टूटा ताला, तीन तोला सोने के गहने चोरी

गंगापुर. क्षेत्र के भरक स्थित शाकम्भरी माता मंदिर का ताला तोड़कर चोर तीन तोला सोने के भगवान के गहने ले गए। इस सम्बंध में रिपोर्ट गंगापुर थाने में दी गई।
पुलिस के अनुसार मंदिर अध्यक्ष रामपाल खारोल ने रिपोर्ट में बताया कि पुजारी धन्नालाल भील रविवार सुबह पूजा-अर्चना कर दोपहर में मंदिर का ताला लगाकर गंगापुर चले गए। शाम को लौटकर आए तो मंदिर का ताला टूटा मिला। माताजी के श्रृंगार के तीन तोला वजनी सोने के आभूषण नथ, टीका व हार गायब मिला।