31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा:सत्संग के लिए बुलावा देने गई महिला की चेन व मंगलसूत्र छीना

महिलाओं को बुलावा देने गई एक महिला की बाइक सवार दो उचक्के सोने की चेन व मंगलसूत्र तोड़ ले गए

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara News, Womans chain and mangalasutra snatch in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi

भीलवाड़ा के आजादनगर में चेन व मंगलसूत्र छीनने की वारदात की जानकारी देती पीडि़ता

भीलवाड़ा।
आजाद नगर में सत्संग के लिए महिलाओं को बुलावा देने गई एक महिला की बाइक सवार दो उचक्के सोने की चेन व मंगलसूत्र तोड़ ले गए। महिला के मदद के लिए चिल्लाने पर आस-पास के लोगों के आने तक उचक्के बाइक लेकर फरार हो गए। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शहर में नाकाबंदी कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैँ।

READ: राजस्थान की सियासत का अगला मुखिया कौन होगा, यह पार्टी करेगी तय


जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार आजादनगर ई सेक्टर निवासी गोपाल वैष्णव के घर में शुक्रवार को सत्संग का कार्यक्रम थाँ इसके लिए वैष्णव की पत्नी गंगा कुंभा सर्किल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को बुलावा देने गई थी। गंगा इस महिला के मकान के बाहर पहुंची और उसे आवाज देने लगीँ तभी एक युवक पीछे से आया और उसके गले से दो तोला वजनी सोने की चेन व आधा तोला मंगलसूत्र लॉकेट छीन ले गए। वारदात के बाद यह युवक कुछ दूरी पर बाइक लिए खड़े दूसरे साथी के साथ बैठ कर भाग गया। वारदात के बाद महिला के मदद के लिए चिल्लाने पर आस.पास के लोग जमा हो गए तथा पुलिस को सूचना दी।

READ: खुले में शौच गए छह लोगों को दिखाई हवालात

प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शहर में नाकाबंदी करवाई। लेकिन अभी तक लुटेरों का पता नहीं चल पाया। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। उधर, पीडि़ता ने बताया कि आभूषण लूटने वाला युवक सफेद शर्ट पहने था। जबकि दूसरा युवक बाइक लेकर ख्‍ाड़ा था। वह महिला के पास आया तो गले में झपट्टा मारकर चेन व मंगलसूत्र तोड़ लिया। महिला हक्की बक्की रह गई। गौरतलब है इस सप्‍ताह में यह दूसरी वारदात है। इससे पूर्व आरसी व्यास कॉलोनी की एक महिला से भीमगंज थाना सर्किल में लुटेरे पता पूछने के बहाने सोने का मंगलसूत्र झपट ले गए थे।