
भीलवाड़ा के आजादनगर में चेन व मंगलसूत्र छीनने की वारदात की जानकारी देती पीडि़ता
भीलवाड़ा।
आजाद नगर में सत्संग के लिए महिलाओं को बुलावा देने गई एक महिला की बाइक सवार दो उचक्के सोने की चेन व मंगलसूत्र तोड़ ले गए। महिला के मदद के लिए चिल्लाने पर आस-पास के लोगों के आने तक उचक्के बाइक लेकर फरार हो गए। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शहर में नाकाबंदी कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैँ।
जानकारी के अनुसार पुलिस के अनुसार आजादनगर ई सेक्टर निवासी गोपाल वैष्णव के घर में शुक्रवार को सत्संग का कार्यक्रम थाँ इसके लिए वैष्णव की पत्नी गंगा कुंभा सर्किल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को बुलावा देने गई थी। गंगा इस महिला के मकान के बाहर पहुंची और उसे आवाज देने लगीँ तभी एक युवक पीछे से आया और उसके गले से दो तोला वजनी सोने की चेन व आधा तोला मंगलसूत्र लॉकेट छीन ले गए। वारदात के बाद यह युवक कुछ दूरी पर बाइक लिए खड़े दूसरे साथी के साथ बैठ कर भाग गया। वारदात के बाद महिला के मदद के लिए चिल्लाने पर आस.पास के लोग जमा हो गए तथा पुलिस को सूचना दी।
प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शहर में नाकाबंदी करवाई। लेकिन अभी तक लुटेरों का पता नहीं चल पाया। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है। उधर, पीडि़ता ने बताया कि आभूषण लूटने वाला युवक सफेद शर्ट पहने था। जबकि दूसरा युवक बाइक लेकर ख्ाड़ा था। वह महिला के पास आया तो गले में झपट्टा मारकर चेन व मंगलसूत्र तोड़ लिया। महिला हक्की बक्की रह गई। गौरतलब है इस सप्ताह में यह दूसरी वारदात है। इससे पूर्व आरसी व्यास कॉलोनी की एक महिला से भीमगंज थाना सर्किल में लुटेरे पता पूछने के बहाने सोने का मंगलसूत्र झपट ले गए थे।
Published on:
18 Aug 2017 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
