
पत्रिका फोटो
राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस ने हमीरगढ़ इको पार्क में दस दिन पूर्व खाई में रक्तरंजित मिले युवक के शव की गुत्थी सुलझा ली। युवक की हत्या कर शव खाई में फेंका था। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को उत्तरप्रदेश से गिरतार किया है। आरोपी के मृतक की पत्नी के साथ अवैध सबंध थे। इसका पता युवक को लग गया था। रास्ते से हटाने के लिए उसने हत्या करना कबूला।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को इको पार्क में भैरूजी मंदिर के रास्ते में नाले के समीप खाई में युवक का शव मिला था। मृतक के सिर से खून बह रहा था। उसके अलावा भी शरीर पर चोट के निशान थे। प्रथमदृष्या मामला हत्या का लग रहा था।
मृतक की पहचान मुबई निवासी सिराज खान के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि सिराज भीलवाड़ा के हमीरगढ़ के निकट फैक्ट्री में काम करता था। उसी के साथ उत्तरप्रदेश का तनवीर भी आठ माह से मजदूरी कर रहा था। दोनों स्वरूपगंज में एक मकान में किराए पर रहते थे।
पूछताछ में तनवीर ने बताया कि उसका मृतक सिराज की पत्नी से अवैध सबंध थे। तनवीर महिला से फोन पर बात करता था। पता सिराज को लग गया। इससे दोनों में मनमुटाव हो गया। अवैध सबंधों में रोड़ा बनने से रास्ते से हटाने की तनवीर ने ठान ली। तनवीर घूमने के बहाने से सिराज को इको पार्क ले गया। वहां मौका देखकर बीयर की बोतल से सिराज के सिर पर कई वार किए। इससे सिराज की मौत हो गई। पहचान नहीं हो इसलिए चेहरे पर पत्थर मारकर विकृत कर दिया। शव खाई में फेंककर यूपी भाग गया।
यह वीडियो भी देखें
पुलिस किराए के मकान पर पहुंची तो सामने आया कि पिछले एक पखवाड़े से ना सिराज घर आया और ना ही तनवीर। पुलिस ने तनवीर के बारे में पता किया तो उसकी लोकेशन यूपी के गाजियाबाद आई। एक टीम को वहां भेजा गया। तनवीर को हिरासत में लेकर हमीरगढ़ लाया गया।
Published on:
19 Jan 2025 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
