
Youth dies falling well in bhilwara
हनुमाननगर।
क्षेत्र के केसरपुरा गांव में शनिवार रात बारात में शामिल होने गया युवक की बिना मुण्डेर के कुएं में गिरने से मौत हो गई। युवक मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। इससे उसे कुएं का आभास नहीं हो पाया। हनुमाननगर थाना पुलिस ने रविवार को ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराया।
सहायक उपनिरीक्षक भागीरथसिंह ने बताया कि टीकड़ निवासी गोविंद खाती पडोसी की बारात में शनिवार को केसरपुरा गांव आया था। रात दस बजे मोबाइल पर बात करते हुए गांव में जा रहा था। इस बीच बिना मुण्डेर के कुएं में गिर गया। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने रविवार को कुएं में शव देखा। सूचना पर हनुमाननगर पुलिस वहां पहुंची। शव को बाहर निकाल कर देवी स्थित मोर्चरी में रखवाया गया।
ध्यान भटकने से कुएं में गिरा
ग्रामीणों ने हादसे से पूर्व युवक को मोबाइल पर बात करते हुए देखा था। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि बात करने के दौरान उसका ध्यान भटकने से वह कुएं में जा गिरा। इधर, पुलिस व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार दोपहर शव बाहर निकालकर देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुर्पुद कर दिया। मामले मेें मृतक के काका विजय बहादुर ने पुलिस में रिपोर्ट दी है।
मोबाइल बन रहा हादसों का कारण
मोबाइल हादसो का एक बहुत बड़ा कारण बन रहा है। लोग गाडी चलाते समय या रेलवे ट्रेक पार करते हुए मोबाइल पर बात करते चलते हैं। यह हादसे का बहुत बड़ा कारण है। जिले में पूर्व में भी दो तीन ऐसे हादसे हो चुके हैं जब रायला क्षेत्र में एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रेक पार कर रहा था। इस दौरान ट्रेन आने से बड़ा हादसा हो गया।
Published on:
13 May 2018 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
