
जहाजपुर(भीलवाड़ा)। पीपलूंद निवासी युवक का खुदकुशी के चार दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। खुदकुशी से पहले युवक ने यह वीडियो बनाया था।
वायरल वीडियो में पीपलूंद के मुकेश टॉक ने कहा, आज मैं सुसाइड कर रहा हूं। इसकी वजह पत्नी व ससुराल पक्ष के लोग हैं। इन्होंने बहुत परेशान कर दिया है। आए दिन मेरे परिजनों को मारने की धमकियां देते हैं। कहते हैं मेरी बेटी का हाथ छोड़। मेरी बेटी की अपने सोशल मीडिया आईडी से फोटो हटा। बदले में तुझे जितना पैसा चाहिए ले ले। नहीं तो तुझे गोली मार देंगे। उनसे मिलने वाली धमकियों से हर रोज पल- पलकर मर रहा हूं। मृतक ने अपने ससुराल पक्ष के कुछ लोगों पर वायरल वीडियो में मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया। मृतक ने पत्नी को निर्दोष बताया और कहा कि उसे कोई कुछ न कहें।
मृतक मुकेश ने 4 जनवरी 2022 को परिजनों की इच्छा के विरुद्ध प्रेम विवाह किया था। युवक अपनी पत्नी के साथ जयपुर रहता था। दो माह पूर्व मुकेश अपने परिजनों से मिलने घर आया था। जयपुर लौटा तो किराए के मकान में पत्नी नहीं मिली। इसके बाद वह गांव लौट आया। इस दौरान मुकेश ने पत्नी को काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली।
Published on:
08 Jan 2023 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
