भीलवाड़ाPublished: Jan 08, 2023 01:26:39 pm
Kamlesh Sharma
पीपलूंद निवासी युवक का खुदकुशी के चार दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। खुदकुशी से पहले युवक ने यह वीडियो बनाया था।
जहाजपुर(भीलवाड़ा)। पीपलूंद निवासी युवक का खुदकुशी के चार दिन बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। खुदकुशी से पहले युवक ने यह वीडियो बनाया था।
वायरल वीडियो में पीपलूंद के मुकेश टॉक ने कहा, आज मैं सुसाइड कर रहा हूं। इसकी वजह पत्नी व ससुराल पक्ष के लोग हैं। इन्होंने बहुत परेशान कर दिया है। आए दिन मेरे परिजनों को मारने की धमकियां देते हैं। कहते हैं मेरी बेटी का हाथ छोड़। मेरी बेटी की अपने सोशल मीडिया आईडी से फोटो हटा। बदले में तुझे जितना पैसा चाहिए ले ले। नहीं तो तुझे गोली मार देंगे। उनसे मिलने वाली धमकियों से हर रोज पल- पलकर मर रहा हूं। मृतक ने अपने ससुराल पक्ष के कुछ लोगों पर वायरल वीडियो में मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया। मृतक ने पत्नी को निर्दोष बताया और कहा कि उसे कोई कुछ न कहें।