19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में मचा घमासान, बीजेपी जनपद उपाध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष के पोस्टर पर की टॉयलेट, CCTV

जनपद अध्यक्ष ने पहले जिलाध्यक्ष का पोस्टर फाड़ा और फिर उसे नीचे गिराकर उस पर टॉयलेट की...

2 min read
Google source verification
bhind_2.jpg

भिंड. भिंड शहर में भाजपा में घमासान मचा हुआ है जो थमता नजर नहीं आ रहा है। एक ऐसी घटना सामने आई है जो हैरान कर देने वाली है। एक तस्वीर सामने आई है जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष के पोस्टर पर भाजपा के ही जनपद उपाध्यक्ष टॉयलेट करते नजर आ रहे हैं तस्वीर सीसीटीवी की है और बताया जा रहा है कि घटना बरेठा टोल प्लाजा की है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इसे लेकर स्थानीय राजनैतिक गलियारों में चर्चाएं भी तेजी से हो रही हैं।

जिलाध्यक्ष के पोस्टर पर जनपद उपाध्यक्ष ने की टॉयलेट
भिंड में बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं है यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक ऐसी तस्वीर निकल कर सामने आई है जो यह साबित करती है कि बीजेपी में सब ठीक नहीं है। तस्वीर ग्वालियर के बरेठा टोल प्लाजा की है जहां बीजेपी के ही मेहगांव जनपद उपाध्यक्ष ने बीजेपी के ही जिला अध्यक्ष के पोस्टर को उखाड़ कर उस पर टॉयलेट कर दी। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की बताई गई है। बताया जा रहा है बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात मेहगांव जनपद के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह गाड़ी से ग्वालियर के बरोठा टोल प्लाजा से गुजर रहे थे तभी उन्होंने टोल प्लाजा पर बीजेपी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया का पोस्टर देखा। यह देखकर शैलेंद्र सिंह गाड़ी से उतरे और उन्होंने टोल प्लाजा पर लगे हुए पोस्टर को उखाड़ कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद टोल प्लाजा पर खड़े होकर पोस्टर पर पेशाब कर दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। अब यही सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बता दें कि शैलेंद्र सिंह राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें- पत्नी ने रखा था करवाचौथ का व्रत, पति ने फोन कर बताया- मुझ पर हमला हुआ है, कुछ देर बाद आई मौत की खबर

बीते दिनों देवेन्द्र नरवरिया को बनाया गया है जिलाध्यक्ष
बता दें कि भिंड सहित पांच जिलों के जिलाध्यक्षों को हटाकर नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी जिनमें नाथू सिंह गुर्जर को हटाकर देवेंद्र नरवरिया को भिंड जिले का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया था। तब ये कयास लगाए गए थे कि देवेन्द्र नरवरिया को जिलाध्यक्ष बनाकर भाजपा जातिगत समीकरण साधने की कोशिश कर रही है, क्योंकि हाल में प्रीतम लोधी को बाहर करने के बाद अब क्षेत्रीय स्तर पर समाज को तवज्जो दी गई है।

यह भी पढ़ें- इंदौर में 2 साल की बच्ची से हैवानियत, ट्रक में दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार