
श्रीकृष्ण की मुद्रा में सीएम मोहन यादव
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार को कुछ अलग रूप में नजर आए। वे भिंड पहुंचे थे जहां उनका रोड शो आयोजित किया गया था। इस दौरान खुली जीप में सवार सीएम पर लोगों ने फूल बरसाए और उनका जोरदार स्वागत। रोड शो के दौरान ही सीएम मोहन यादव एकाएक श्रीकृष्ण की मुद्रा में दिखाई दिए।
भिंड में मुख्यमंत्री के रोड शो में वाहन में मंत्री राकेश शुक्ला, भिण्ड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, लहार विधायक अम्बरीष शर्मा भी मौजूद थे। डॉ. यादव दोपहर में हेलीपैड पर उतरे और एसएएफ परिसर से खुले वाहन में रोड शो के रूप में कार्यक्रम स्थल एमजेएस ग्राउंड के लिए रवाना हुए।
हेलीपैड से ही सीएम का रोड शो निकाला गया। रास्तेभर उनका जबर्दस्त स्वागत किया गया। सीएम के कारवां के पीछे फूल बरसाती हुई एक तोप भी चल रही थी। सीएम मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान राजीव गांधी स्टेडियम के पास एक समर्थक आगे आया और जब वह हटा तो सीएम श्रीकृष्ण shrikrisna के रूप में दिखाई देने लगे।
दरअसल यहां बीजेपी नेता लायक सिंह कुशवाहा ने सीएम मोहन यादव cm mohan yadav के सिर पर मोर मुकुट पहना दिया था। इतना ही नहीं, उनकी उंगलियों में सुदर्शन चक्र भी धारण करवा दिया। कुशवाहा ने सीएम यादव को चांदी का मुकुट और चांदी का ही चक्र दिया था।
लायक सिंह कुशवाहा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने सीएम मोहन यादव को जो चांदी का मुकुट पहनाया वह करीब आधा किलो का था। चांदी का सुदर्शन चक्र भी बहुत वजनी था। सीएम के सिर पर मोर मुकुट और उंगलियों में सुदर्शन चक्र देख लोग हैरान हो उठे जबकि सीएम मंद—मंद मुस्कुराते रहे।
भिंड में सहकारिता एवं किसान सम्मेलन आयोजित किया गया था। सीएम मोहन यादव ने यहां 68 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कई विकास कार्यों की घोषणाएं भी कीं। इस मौके पर सीएम ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रदेश के 25 लाख से ज्यादा किसानों को पिछले साल के खरीफ सीजन की फसल बीमा योजना के अंतर्गत बैंक खातों में 755 करोड़ रुपए डाले। सीएम ने किसान कल्याण योजना की राशि भी जारी की।
Published on:
06 Mar 2024 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
