17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Mohan – सिर पर मोर मुकुट और उंगलियों पर सुदर्शन चक्र, जब कृष्ण बन गए सीएम मोहन यादव

CM Mohan Yadav became Shri Krishna in Bhind सीएम मोहन यादव एकाएक श्रीकृष्ण की मुद्रा में दिखाई दिए।

2 min read
Google source verification

भिंड

image

deepak deewan

Mar 06, 2024

krisn.png

श्रीकृष्ण की मुद्रा में सीएम मोहन यादव

एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार को कुछ अलग रूप में नजर आए। वे भिंड पहुंचे थे जहां उनका रोड शो आयोजित किया गया था। इस दौरान खुली जीप में सवार सीएम पर लोगों ने फूल बरसाए और उनका जोरदार स्वागत। रोड शो के दौरान ही सीएम मोहन यादव एकाएक श्रीकृष्ण की मुद्रा में दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें—Yadav v/s Scindia -टिकट कटने के बाद भी गुना छोड़ नहीं रहे सांसद यादव, सिंधिया ने की भावुक पोस्ट

भिंड में मुख्यमंत्री के रोड शो में वाहन में मंत्री राकेश शुक्ला, भिण्ड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, लहार विधायक अम्बरीष शर्मा भी मौजूद थे। डॉ. यादव दोपहर में हेलीपैड पर उतरे और एसएएफ परिसर से खुले वाहन में रोड शो के रूप में कार्यक्रम स्थल एमजेएस ग्राउंड के लिए रवाना हुए।

यह भी पढ़ें—weather update - कहां कहर ढाएगा चक्रवातीय पश्चिमी विक्षोभ, जानिए 10 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम

हेलीपैड से ही सीएम का रोड शो निकाला गया। रास्तेभर उनका जबर्दस्त स्वागत किया गया। सीएम के कारवां के पीछे फूल बरसाती हुई एक तोप भी चल रही थी। सीएम मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान राजीव गांधी स्टेडियम के पास एक समर्थक आगे आया और जब वह हटा तो सीएम श्रीकृष्ण shrikrisna के रूप में दिखाई देने लगे।

यह भी पढ़ें—Breaking - कांग्रेस में बड़ी टूट, नकुलनाथ के ट्वीट से मची हलचल, भोपाल पहुंचे कमलनाथ के 7 खासमखास

दरअसल यहां बीजेपी नेता लायक सिंह कुशवाहा ने सीएम मोहन यादव cm mohan yadav के सिर पर मोर मुकुट पहना दिया था। इतना ही नहीं, उनकी उंगलियों में सुदर्शन चक्र भी धारण करवा दिया। कुशवाहा ने सीएम यादव को चांदी का मुकुट और चांदी का ही चक्र दिया था।

यह भी पढ़ें—Breaking - सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस से खड़े होंगे केपी यादव! टिकट कटने के बाद दिया बड़ा बयान

लायक सिंह कुशवाहा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने सीएम मोहन यादव को जो चांदी का मुकुट पहनाया वह करीब आधा किलो का था। चांदी का सुदर्शन चक्र भी बहुत वजनी था। सीएम के सिर पर मोर मुकुट और उंगलियों में सुदर्शन चक्र देख लोग हैरान हो उठे जबकि सीएम मंद—मंद मुस्कुराते रहे।

भिंड में सहकारिता एवं किसान सम्मेलन आयोजित किया गया था। सीएम मोहन यादव ने यहां 68 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने कई विकास कार्यों की घोषणाएं भी कीं। इस मौके पर सीएम ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रदेश के 25 लाख से ज्यादा किसानों को पिछले साल के खरीफ सीजन की फसल बीमा योजना के अंतर्गत बैंक खातों में 755 करोड़ रुपए डाले। सीएम ने किसान कल्याण योजना की राशि भी जारी की।