transfers in mp: भिण्ड के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के आधार पर मुय कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे ने जिले के 64 पंचायत सचिवों को दूसरे विकासखंडों में भेजा है। इनमें विवादित सचिवों को भी हटाया गया है। सूची देर रात जारी हो सकी। (mp news)
सूची के अनुसार सचिन तिवारी को अकहा भिण्ड से मोहनपुरा मेहगांव, रामवीर श्रीवास बराखुर्द से गढ़पारा, बृजेश सिंह राजावत लहरौली से मूरतपुरा रौन, अतुलप्रताप सिंह हारकीजमेह से लहरौली, अनिल सिंह कुशवाह विंडवा से सुंदरपुरा लहार, ब्रजेश सिंह भदौरिया स्यौदा से चरथर, अजय जाटव चरथर से पाली डिरमन गोहद, शिवाल सिंह डूंगरपुरा से मसेरन ल हार, शिवप्रकाश सिंह टेहनगुर से देवरीकलां लहार, लालजी सिंह भदौरिया सगरा से टेहनगुर, वेदराम शर्मा बझाई से परघेना मेहगांव, राकेश शर्मा दबोहा भिण्ड से कुठौंदा मेहगांव, लल्लू सिंह गुर्जर विजयपुरा मेहगांव से नरसिंहगढ़ अटेर, रामरतन गढरौली गोहद से बझाई भिण्ड, बसंत सिंह भदौरिया देवीकलां लहार से परा अटेर, हरवंश सिंह राजावत रोहानी जागीर लहार से उदोतपुरा अटेर आदि शामिल हैं।(mp news)
भिण्ड, स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगने से पूर्व कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 17 जून को जिले के 34 पटवारियों के तबादले कर दिए। पटवारियों के न केवल हल्के बदले गए हैं बल्कि तहसीलें भी बदली गई हैं।(mp news)
सूची में भीकम सिंह सेंगर को मां से भिण्ड, अफरोज खान को लहार से मेहगांव, आशुतोष दुबे को लहार से मेहगांव, अमन शर्मा को लहार से मेहगांव, सुबोध सिंह भदौरिया को मेहगांव से भिण्ड नगर, शिवांशु मिश्रा को लहार से मेहगांव, धीरेंद्र भदौरिया को लहार से गोरमी, विनोद शाक्य को मेहगांव से माँ, मनोज दुबे को गोरमी से लहार, राजवीर नरवरिया को मेहगांव से लहार, मनीष शर्मा द्वितीय को लहार से तहीसल भिण्ड नगर, अवधेश सिंह भदौरिया को लहार से भिण्ड नगर, संतोष भदौरिया को भिण्ड से मेहगांव, वीरेंद्र गौड़ को भिण्ड से लहार, सुनील झा को भिण्ड से लहार, इंदल सिंह को भिण्ड से लहार, अमरजीत सिंह भदौरिया को भिण्ड नगर से गौहद, मनीष मिश्रा को भिण्ड से लहार, बृजेंद्र कुमार वर्मा को भिण्ड से गोहद, संजय पावक को गोरमी से गोहद. जितेंद्र चौरसिया को गोहद से अटेर, अमित पाल को गोहद से लहार, अरविंद चौरसिया को गौहद से अटेर, अजीत सिंह राजपूत को मौ से लहार, आशीष सोनी को तहसील अटेर से गोहद, हिमांशु सिंह तोमर मेहगांव से गोहद आदि शामिल हैं।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि स्थानांतरित पटवारियों को एक सप्ताह के भीतर तहसीलदार कार्यालयों से भारमुक्त कर दिया जाएगा। भारमुक्त होने के बाद आगामी माह का वेतन एवं भत्तों का आहरण एवं भुगतान नवीन पदस्थापना स्थल से ही होगा। स्थानांतरण आदेश के बाद अवकाश आवेदन नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही नवीन स्थान से स्वीकृत किया जाएगा। (mp news)
जनपद पंचायत गोहद के विवादित सचिव ग्राम पंचायत एंडोरी सुरेंद्र कुशवाह एवं निबरौल से दिलीप सिंह गुर्जर को भी हटा दिया गया है। कुशवाह विकासखंड बदलकर मेहगांव के कैरोरा भेजा गया है। जबकि दिलीप गुर्जर को अटेर के बिजौरा भेजा गया है। इन दोनों के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें हैं। गुर्जर के खिलाफ तो गोहद थाने में भी प्रकरण दर्ज है।(mp news)
सात जिला पंचायत पीसीओ (पंचायत समन्वयक अधिकारी) का भी तबादला किया है। इनमें रामनिवास जाटव को भिण्ड से मेहगांव जनपद, रामदास पावक को रौन से मेहगांव जनपद, जबर सिंह सखवार लहार से गोहद, राजेश कुमार शर्मा भिण्ड से मेहगांव, रावेंद्र पिप्पल गोहद से अटेर, रामवरण पावक भिण्ड से अटेर एवं योगेंद्र सिंह को जनपद अटेर से गोहद भेजा गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे ने तीन उपयंत्रियों का भी स्थानांतरण किया है। इनमें उपयंत्री दिनेश शर्मा को जनपद भिण्ड से जनपद लहार, प्रदीप सिंह सिकरवार को लहार से जनपद अटेर एवं संजय खरे को जनपद लहार से जनपद अटेर में प्रशासकीय आधार पर स्थानांतरित किया गया है। सभी को 14 दिन में अपना प्रभार मय अभिलेख के सौंपकर भारमुक्त होने के निर्देश दिए गए हैं। (mp news)
Published on:
19 Jun 2025 09:23 am