11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाढ़ ने दिये कभी न भूलने वाले जख्म, आंखों के सामने बह गए आशियाने, इस हाल में रहने को मजबूर लोग

जिले के 2 दर्जन से ज्यदा गांव पूरी तरह जल मग्न हो चुके हैं। प्रभावित इलाकों में दिखाई देने वाले हर एक शख्स पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

2 min read
Google source verification
News

बाढ़ ने दिये कभी न भूलने वाले जख्म, आंखों के सामने बह गए आशियाने, इस हाल में रहने को मजबूर लोग

भिंड/ उत्तरी मध्य प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण भिंड जिले में स्थित सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। आालम ये है कि, जिले के 2 दर्जन से ज्यदा गांव पूरी तरह जल मग्न हो चुके हैं। प्रभावित इलाकों में दिखाई देने वाले हर एक शख्स पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हर एक की तकलीफ बेहद रुलाने वाली है। बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की हालत किसी को भी झकझोरदेने के लिये काफी हैं। पूरे-पूरे घर पानी में डूबे हुए हैं, लोगों का सारा सामान और यहां तक की उनके बनाए हुए आशियानें उन्हीं की आंखों के सामने बहकर उजड़ गए। हालात ये हैं कि, अब अथाह दुख के साथ लोग जीने को मजबूर हैं।

पढ़ें ये खास खबर- युवती ने रोते हुए लगाई गुहार : हमारा गांव एक टापू पर बसा है, पानी तेजी से हमारी ओर बढ़ रहा है, हमें बचा लीजिये


नजरों के सामने नदी के बहाव के साथ बह गए लोगों के आशियानें

लगातार हुई तेज बारिश से सिंध नदी उफान पर आ गई। देखते ही देखते किनारों पर बसे पूरे के पूरे गांव तबाह करके चली गई। नदी के रोद्र रूप ने लोगों से उनके आशियाने छीन लिये । कई लोगों के घर पानी में बह गए तो कई लोगों के घरों और आसपास के इलाकों में इतना पानी भरा हुआ है कि, अब घर रहने योग्य ही नहीं बचा होगा। उनके घरों में सहेजकर रखा सामान आंखों के सामने ही पूरी तरह बर्बाद हो चुका है। वहीं, लोग लाख चाहकर भी कुछ कर पाने में असमर्थ रह गए।

पढ़ें ये खास खबर- CM हाउस पहुंचा फर्जी नोटशीट मामला : गिरोह सरगना का चौंकाने वाला बयान, कहा- 'नोटशीट हम नहीं, कोई और गिरोह भेज रहा है'


लोगों को आस

बाढ़ का बहाव सामान्य होने पर अब हालात ये हैं कि, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं अपना घर छोड़कर प्रशासनिक टैंटों में रहने को मजबूर हैं। जिन बच्चों का बचपन खेलकूद और पढ़ाई के साथ बीतना था। उन्हें ऐसे भी दिन देखने पड़ रहे हैं, जिसमें भूखमरी, बेचारगी और बेसहारगी का पराकाष्ठा है। अब ये लोग सरकार और प्रशासन की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। लिहाजा बाढ़ से प्रभावित लोगों का प्रशासन पलायन करवा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। साथ ही, प्रशासन लगातार खाने-पीने की व्यवस्था भी कर रहा है।

बाढ़ प्रभावितों को बचाने में जुटी भारतीय सेना - देखें Video