इंवेस्ट समिट के 15 महीने में 76 कंपनियों ने चार हजार करोड़ का निवेश किया है। इन इकाइयों में उत्पादन शुरू होने के बाद 10 हजार नौकरियों का सृजन भी हो चुका है। 106 इकाइयां प्रक्रियाधीन हैं जिनसे 4256 करोड़ का निवेश होने के बाद 19 हजार से अधिक रोजगार मिलेगा।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/भिवाड़ी. इंवेस्ट समिट के 15 महीने में 76 कंपनियों ने चार हजार करोड़ का निवेश किया है। इन इकाइयों में उत्पादन शुरू होने के बाद 10 हजार नौकरियों का सृजन भी हो चुका है। 106 इकाइयां प्रक्रियाधीन हैं जिनसे 4256 करोड़ का निवेश होने के बाद 19 हजार से अधिक रोजगार मिलेगा।
प्रदेश सरकार और जिला इकाइयों द्वारा निवेश को बढ़ावा देने के लिए जयपुर, अलवर, दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलुरू सहित अन्य शहरों में रोड शो और इंवेस्ट समिट आयोजित की गई थीं। इस दौरान एमओयू करने वाली आठ कंपनियों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। इन कंपनयिों की ओर से 720 करोड़ का निवेश कर 4545 कामगारों को रोजगार दिया जाना था। वहीं चार कंपनियों के प्रस्ताव को विभागीय स्तर पर अनुमति नहीं दी गई है। चार इकाइयों द्वारा 674 करोड़ का निवेश कर 1170 रोजगार देने थे।
इंवेस्ट समिट की सफलता को देखें तो अभी तक 76 इकाइयों ने 4061 करोड़ का निवेश कर 9849 रोजगार दिए हैं। जबकि 106 इकाई जिनका निवेश 4256 करोड़ है, उनमें निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन इकाई की ओर से 19616 रोजगार दिए जाएंगे। वहीं तीन एमओयू के मामले विभागीय स्तर पर लंबित हैं। इनमें 179 करोड़ का निवेश और 960 रोजगार प्रस्तावित हैं। वहीं 66 एमओयू के मामले निवेशकों के स्तर पर ही अभी तक लंबित हैं। इनसे 3993 करोड़ का निवेश और 16184 रोजगार मिलने हैं।
पुराने औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति: रीको प्रथम कार्यालय के अंतर्गत 30 कंपनियों ने उद्योग लगाने के लिए 590 करोड़ के एमओयू किए थे। कंपनियों द्वारा 3226 रोजगार दिए जाने हैं। जिंदल एल्युमिनियम भिवाड़ी की ओर से 150 करोड़ का निवेश कर 450 रोजगार, टॉय जोन भिवाड़ी द्वारा सात करोड़ का निवेश कर 70 रोजगार, मैक बियरिंग कहरानी की ओर से 20 करोड़ का निवेश कर 350 को रोजगार दिया जाएगा।
17 इकाइयों ने शुरू किया उत्पादन
रीको द्वितीय कार्यालय के कारौली, खुशखेड़ा, चौपानकी, पथरेड़ी क्षेत्र में 57 कंपनियों द्वारा 1650 करोड़ का निवेश कर 4600 रोजगार दिया जाना है। मान न्यूट्रीशनल कारौली की ओर से 213 करोड़ का निवेश कर 400 रोजगार, ओकीनावा स्कूटर कारौली द्वारा 302 करोड़ का निवेश कर 500 रोजगार, जैक्सन कंपनी कारौली द्वारा 100 करोड़ का निवेश कर 200 रोजगार, एएसके ऑटोमोबाइल कारौली द्वारा 190 करोड़ का निवेश कर 200 रोजगार, ऑल विजन मेटल कारौली द्वारा 86 करोड़ का निवेश कर 250 रोजगार दिए जाने हैं। 1344 करोड़ का निवेश कर 17 इकाइयों ने उत्पादन शुरू कर दिया है और 954 कर्मचारियों को रोजगार मिला है। 29 इकाइयों में निर्माण चल रहा है और 11 में अभी काम शुरू नहीं हुआ है।
15 महीने बाद की स्थिति
इंवेस्ट समिट के 15 महीने बाद 76 इकाइयों का 4061 करोड़ का निवेश जमीन पर आ चुका है। इन इकाइयों ने जमीन खरीदने के बाद प्लांट मशीनरी लगाने के बाद उत्पादन शुरू कर दिया है और 9849 कामगारों को रोजगार भी दिया है। अन्य मामले अभी प्रक्रिया में हैं या फिर शुरू नहीं हुए हैं।
यूनिट लगाने और उत्पादन शुरू करने में समय लगता है। इंवेस्ट समिट के बाद जैसे समय निकल रहा है। इकाइयां तेजी से उत्पादन शुरू करने की जानकारी दे रही हैं।
सुल्तान सिंह मीणा, जीएम, डीआईसी