Akshara Singh Bihar Election: खबर है कि अक्षरा सिंह भी इस बार चुनाव लड़ सकती हैं। आइये जानते हैं खुद अक्षरा सिंह ने इस बारे में क्या कहा है…
Akshara Singh Bihar Election: बिहार चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में कई सितारें होंगे जो राजनीति में कदम रखेंगे। सितारों का राजनीति में आना कोई नई बात नहीं हैं लेकिन अब खबर है कि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी बिहार चुनाव में खड़ी हो सकती हैं। जैसे ही ये खबर आई उनके फैंस खुश हो गए। सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। अब इन्हीं अफवाहों पर खुद अक्षरा सिंह ने विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें केवल आपका साथ चाहिए।
बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने वाले हैं। इसे लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी बीच अक्षरा सिंह का नाम भी सामने आ रहा है कि वह बिहार चुनाव में किस्मत आजमां सकती हैं। दरअसल, अक्षरा सिंह की राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के साथ कुछ तस्वीरें सामने आई और वह इवेंट्स में मौजूद रही थीं जिसके बाद इन चर्चाओं को हवा मिली। अब अक्षरा सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है और IANS को दिए इंटरव्यू में अपनी बातें रखी हैं।
अक्षरा सिंह से जब पूछा गया कि क्या वह बिहार चुनाव लड़ेंगी? उन्होंने कहा, ”जब चुनाव लड़ूंगी, तो आप सभी को खुद बुलाकर बताऊंगी, लेकिन अभी ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है। मैं जो काम कर रही हूं, उसी को पूरे चाव से करना चाहती हूं। जिसमें आप सभी का साथ चाहिए।”
अक्षरा सिंह ने कहा, “मेरा किसी राजनीतिक दल से कोई जुड़ाव नहीं है। मैं आज भी किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं हूं। पहले भी कहा था कि अच्छी सोच के साथ कुछ जगह गई थी और आगे भी जब जरूरत होगी, तो उस सोच के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी, लेकिन, चुनाव से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।”
अक्षरा सिंह ने आगे बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली पर भी बात की। उन्होंने कहा, “ये बहुत बड़ी और कमाल की बात है। यहां के लोगों के लिए सरकार की ये सोच तारीफ-ए-काबिल है। हम उम्मीद करते हैं कि बिहार और ज्यादा कामयाब हो और डेवलपमेंट की नई ऊंचाइयों तक पहुंचे।” अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म 'रुद्र शक्ति' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 'रुद्र शक्ति' आज यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।