
पंचायत एक्टर आसिफ खान को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी
Panchayat Actor Aasif Khan Heart Attack: कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि प्राइम वीडियो की फेमस सीरीज पंचायत में दामाद बने आसिफ खान को हार्ट अटैक आया है और उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। हर कोई अपने पसंदीदा एक्टर के बारे में जानना चाहता था। तब खुद आसिफ खान ने एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट दी थी। एक्टर ने बताया था कि वह एक दम सुरक्षित हैं। अब आसिफ खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं, लेकिन एक्टर ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था। उन्हें एक बीमारी की वजह से ये हुआ।
ईटाइम्स संग आसिफ खान ने बात की। इस दौरान आसिफ खान ने साफ किया कि उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ा था। इन सभी खबरों को एक्टर ने गलत बताया है। आसिफ खान ने कहा, “मैं आप सभी को क्लियर कर देना चाहता हूं कि मुझे दिल का दौरा नहीं पड़ा था। यह गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स बीमारी कि वजह से हुआ था। मुझे शुरुआत में लक्षण दिल के दौरे जैसे लग रहे थे लेकिन मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं।”
बता दें, ये घटना उस समय हुई जब आसिफ खान अपने घर राजस्थान से मुंबई तक ड्राइव करके आए थे। उस शाम को, उन्हें सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो गए थे। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके भर्ती होते ही ये दावा किया जा रहा था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। हार्ट अटैक की खबरों से फैंस काफी परेशान हो गए थे। हर कोई एक्टर की अच्छी सेहत के लिए दुआ करने लगा था। प्रार्थना करने लगा था। अब एक्टर ने साफ कर दिया है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था।
हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद और आसिफ खान के मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करने को कहा है, खासकर उनकी डाइट में कुछ चेंज करने के लिए भी कहा गया है। उन्हें डॉक्टर्स ने दाल बाटी खाने को मना किया है, नॉनवेज कम करने को कहा है और ज्यादा वर्कआउट करने की सलाह दी है।
Published on:
18 Jul 2025 07:55 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
