बताया जा रहा है कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लेने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने अक्टूबर 2021 में आरा फैमिली कोर्ट में अर्जी लगाई थी. इसके अलावा सामने आ रही खबरों की माने तो 28 अप्रैल यानी आज कोर्ट में उनकी तारीख थी, लेकिन पवन वहां नहीं पहुंचे. अब कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई के लिए 26 मई का समय दिया है. पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योती सिंह से दूसरी शादी की थी. उस समय में उनकी अफेयर की खबरें भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ भी जुड़ा था.
यह भी पढ़ें
जब Ranveer Singh ने Ranbir Kapoor को इस बेबाक एक्ट्रेस को डेट करने की दी थी सलाह, नाम सुन उड़ जाएंगे होश
हालांकि, अब पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी को शादी के 5 साल बाद तलाक देने जा रहे हैं. खबरों की माने तो ज्योति पवन सिंह के साथ रहना चाहती हैं, लेकिन एक्टर उनसे तलाक लेने का पूरा मूड बना चुके हैं. साथ ही पवन सिंह की पत्नी ज्योती ने उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. उनका कहना है कि वो उनके साथ मारपीट किया करते थे. दोनों में हर दिन लड़ाई-झगड़ा रहने लगा था. इतना ही नहीं एक्टर की पत्नी के वकील वकील की मानें तो पवन सिंह दो बार अपनी पत्नी का अबॉर्शन भी करा चुके हैं.
अब एक्टर की पत्नी ने उनसे हर महीने 3.5 लाख रुपये देने की मांग की है. बता दें पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने शादी के 6 महीने बाद ही आत्महत्या कर ली थी. उनकी पहली पत्नी की आत्महत्या को लेकर भी काफी खबरें सामने आई थीं. इसी बीच उनका नाम एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह के साथ जुड़ने लगा, जिसके बाद उन्होंने अचानक दूसरी शादी कर ली. अब वो अपनी दूसरी पत्नी को भी तलाक देने जा रहे हैं.