7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojpuri Movie: फिल्म ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ का ट्रेलर रिलीज, अरविंद अकेला ने बनाई रक्षा-मणि के साथ जोड़ी

Bhojpuri Movie: अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

2 min read
Google source verification
Bhojpuri Movie Mujhe Meri Biwi Se Bachao Trailer Out Arvind Akela Kallu Raksha Gupta

Bhojpuri Movie Mujhe Meri Biwi Se Bachao Trailer: भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू, मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता स्टारर फिल्म मुझे मेरी बीवी से बचाओ का का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है।

मुझे मेरी बीवी से बचाओ की स्टारकास्ट 

रेनू विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म मुझे मेरी बीवी से बचाओ के निर्माता विनय सिंह, डॉ. संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं। फिल्म का निर्देशन राज किशोर प्रसाद (राजू) ने किया है। फिल्म मुझे मेरी बीवी से बचाओ में अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं, जबकि मणि भट्टाचार्य और रक्षा गुप्ता उनकी सह-कलाकार हैं।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: काजल त्रिपाठी का नया गाना रिलीज, ‘तोहरे के दूल्हा बनाईब हो’ में फेल किया बॉलीवुड

मुझे मेरी बीवी से बचाओ का ट्रेलर

माया यादव, रोहित सिंह मटरू और अन्य कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म के लेखक सुरेंद्र मिश्रा और विवेक मिश्रा हैं। संगीतकार ओम झा है, जबकि गीतकार प्यारेलाल यादव और सुरेंद्र मिश्रा हैं। छायांकन समीर सैयद और संकलन गुर्जंट सिंह ने किया है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: निरहुआ की ‘बलमा बड़ा नादान’ में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी हैं काम

जीवन में भर देगी हंसी और खुशी 

निर्देशक राज किशोर प्रसाद (राजू) ने बताया कि मुझे मेरी बीवी से बचाओ एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जिसमें हास्य और भावनाओं का शानदार मिश्रण है। उन्होंने कहा- ‘यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। कहानी में ऐसे मजेदार मोड़ हैं, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करेंगे। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू ने इस प्रोजेक्ट को जीवंत बनाने के लिए जी-जान से मेहनत की है। उम्मीद है कि मुझे मेरी बीवी से बचाओ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाएगी और यह फिल्म उन्हें हंसी और खुशी से भर देगी।’