
khesari lal yadav
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अक्सर अपनी फिल्मों और गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इनका गाना आते ही मिनटों में वायरल हो जाता है। इनकी एक झलक पाने को फैंस पागल रहते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ। एक फिमेल फैन एक्टर को देख अचानक रोने लगी।
सोशल मीडिया पर एक्टर का एक नेपाली फैन के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फैन एक्टर को देखकर रोने लगती है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक्टर से एक मेपाली फैन मिलती है और उन्हें देखकर रोने लगती है। इसके बाद एक्टर उन्हें गले लगाते हैं और चुपवाते हैं और फिर बाद में फोटो खिंचवाते हैं।
फिमेल फैन एक्टर को ये बताती है कि वो एक्टर की इतनी दिवानी हैं कि उन्होंने हाथ पर उनका टैटू भी छपवा रखा है। इसके साथ ही फैन ने ये भी बताया कि उन्हें इसके लिए बहुत गालियां भी पड़ीं।
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने की लियोनेल मेसी से मुलाकात
रोते-रोते फैन बोलती है "मैं आपको कैसे बताऊं मैं आपकी कितनी बड़ी फैन हूं। जब मैं 8 साल की थी तब से मैं आपको पसंद करती हूं। सोचा नहीं था कभी मिल पाऊंगी आपसे।"
फैन की बातें सुनकर खेसारी लाल यादव उन्हें 'मेरा बच्चा' कहकर चुप करवाते हैं। हाल ही में खेसारी ने रोते हुए वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वो परेशान हो गए हैं। खेसारी के किसी करीबी दोस्त ने लाइव पर एक लड़के को थप्पड़ मार दिया था।
इसके बाद पूरा राजपूत समाज उनके खिलाफ हो गया। इस मामले में खेसारी की बेटी कृति का नाम घसीटे जाने पर वो परेशान हो गए।
इसे लेकर खेसारी लाल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था। वीडियो में खेसारी कहते नजर आ रहे थे कि मैं इस भोजपुरी समाज को छोड़कर किसी और इंडस्ट्री में चला जाऊंगा।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की सलाह पर अनुराग कश्यप का पलटवार
Published on:
20 Jan 2023 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभोजपुरी
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
