31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pawan Singh Net Worth: बड़े पईसावाले हैं पवन सिंह, मुंबई-बिहार में करोड़ों के घर, जीते हैं राजा-बाबू जैसी जिंदगी

Pawan Singh Net Worth: सुपरस्टार पवन सिंह की नेटवर्थ इतनी है किजानकर हैरान रह जाएंगे। आईये बताते है पवन सिंह कितना कमाते हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
pawan_singh_net_worth.jpg

पवन सिंह की नेटवर्थ जान हो जाएंगे हैरान

Pawan Singh Networth: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह एक जाना माना नाम है। एक्टर इन दिनों खूब चर्चा में हैं उन्हें कल यानी शनिवार को आसनसोल से बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट दिया था पर रविवार को उन्होंने ट्विट के जरिए चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। ऐसे में आईये जानते हैं सुपरस्टार की Net Worth...


पवन सिंह सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। वह अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं। पवन सिंह ने प्यार के साथ ही साथ खूब दौलत शोहरत भी कमाई है। तो बता दें, पवन सिंह के पास संपत्ति लगभग 6-8 मिलियन डॉलर (करीब 50-65 करोड़ रुपये के आस-पास) है।

यह भी पढ़ें: BJP Candidate List: चुनावी समर में उतरी ‘बसंती’, BJP ने तुलसी को भी बनाया उम्मीदवार

मुंबई और बिहार में उनके पास आलीशान घर है। Pawan Singh Mumbai House की बात करें तो लोखंडवाला में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ की बताई जा रही है। उनके पास चार करोड़ का बंगला और गैराज में महंगी-महंगी गाड़ियां खड़ी मिलती हैं। इसमें मर्सिडीज बेंज GLE 250d, फॉरच्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो शामिल है। पवन सिंह एक फिल्म का 40 से 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं। साथ ही वीडियो एल्बम के लिए 4 से 5 लाख की मोटी रकम वसूलते हैं।

यह भी पढ़ें: Raha Kapoor ने मिलाया दुनिया के सबसे अमीर बेटे से हाथ, आलिया हुई दंग, वायरल हुआ Video