
हेमा मालिना को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार
BJP Candidate List 2024: बॉलीवुड से लेकर भोजपुर तक कई सितारें है जिन्होंने राजनीति को अपनी सहारा बनाया है। ऐसे में बीजेपी ने भी इन कलाकारों पर अपना भरोसा दिखाया है और पार्टी ने दोबारा इन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है। बीजेपी ने शनिवार को अपने उम्मीवारों की पहली लिस्ट जारी की। इसमें हेमा मालिनी से लेकर भोजपुरी सितारों पर भी पार्टी ने दांव लगाया है।
बता दें, हेमा मालिनी को मथुरा से टिकट मिला है। बीजेपी से एक बार अभिनेत्री पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है। हेमा मालिनी ने साल 2019 के चुनाव में 227892 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। वहीं, बीजेपी ने टीवी की तुलसी बहू रही स्मृति ईरानी को अमेठी से टिकट दिया है।
टीवी से राजनीति में आई स्मृति ईरानी को एक बार फिर अमेठी से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार सांसद रवि किशन पर भी पार्टी ने भरोसा जताते हुए 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर गोरखपुर से टिकट दिया है। इस बार 2024 के चुनाव में बीजपे ने रवि किशन पर भी दांव लगाया है। भोजपुरी के एक और स्टार एक्टर पवन सिंह को भी भाजपा ने टिकट देकर 2024 का चुनाव लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया है।
Updated on:
03 Mar 2024 01:04 pm
Published on:
03 Mar 2024 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
